कर्मनाशा. बक्सर जिले के राष्ट्रीय जनता दल के मजदूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अर्जुन यादव की नृशंस हत्या से मर्माहत के खिलाफ मंगलवार की शाम राजद नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. इसमें बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अर्जुन यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद दुर्गावती बाजार के उत्तरी व दक्षिणी बाजार दोनों तरफ आक्रोश मार्च निकाला गया. इस दौरान रामगढ़ विधानसभा के राजद के पूर्व प्रत्याशी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि बक्सर जिला के राष्ट्रीय जनता दल के मजदूर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अर्जुन यादव की अपराधियों द्वारा नृशंस हत्या किये जाने से राष्ट्रीय जनता दल परिवार अत्यंत मर्माहत है. यह न केवल एक पार्टी नेता पर हमला है, बल्कि लोकतंत्र और कानून व्यवस्था पर भी सीधा प्रहार है. राष्ट्रीय जनता दल मांग करता है कि घटना में शामिल दोषियों को अविलंब गिरफ्तार किया जाये. साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से शीघ्र सुनवाई कर अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये. ताकि समाज में एक कड़ा संदेश जाये. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खान, मनोज राजभर, सोनू यादव सहित काफी संख्या में लोग आक्रोश मार्च में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है