भभुआ नगर. राजस्व संबंधित कार्य बाधित न हो इसे देखते हुए सोमवार को सभी प्रखंडों में तैनात अंचल अमीन व पंचायत सचिव को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया. यहां ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अमीन व पंचायत सचिव राजस्व संबंधित सभी मामले को निबटारा करेंगे. गौरतलब है कि राजस्व कर्मी के हड़ताल पर जाने के कारण कार्य बाधित न हो इसे देखते हुए अब सेवानिवृत्ति राजस्व कर्मियों को संविदा पर रखने के लिए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है. सेवानिवृत्ति राजस्व कर्मी को संविदा पर नियुक्ति के लिए राजस्व कर्मी पेंशन प्राधिकार व पहचान पत्र के साथ 27 मई से 31 मई के बीच किसी कार्य अवधि के दिन अपर समाहर्ता कार्यालय पहुंचकर योगदान कर सकते हैं. वहीं, राजस्व कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण कोई भी कार्य बाधित न हो इसे देखते हुए सरकार द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था के रूप अमीन व पंचायत सचिव की तैनाती पंचायत में की जा रही है. पंचायत में तैनात होने के बाद अंचल अमीन व पंचायत सचिव आय जाति निवास सहित म्यूटेशन आदि अन्य पेंडिंग मामलों का निबटारा करेंगे. राजस्व संबंधित मामले का निबटारा करने के लिए ही इन्हें ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया है. प्रशिक्षण के लियेए पटना से ही विभाग द्वारा लिंक उपलब्ध कराया गया था. प्रशिक्षण के दौरान आइटी मैनेजर मदन रविदास, पंकज सहित राजस्व विभाग के कर्मी सभी प्रखंडों में तैनात पंचायत सचिव व अंचल अमीन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है