मोहनिया शहर. भले ही मोहनिया शहर के हृदय स्थली कहे जाने वाले चांदनी चौक पर जाम की समस्या को लेकर यातायात पुलिस की तैनाती की गयी है. लेकिन इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. दिन हो या रात चांदनी चौक पर जाम की समस्या आम बात सी हो गयी है, जिसके कारण लोग परेशान दिख रहे हैं. मालूम हो कि शुक्रवार की देर शाम चांदनी चौक पर भीषण जाम लग रहा, जिसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. इससे लोग परेशान दिखे. काफी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे बाद जाम हटा, तो लोगों ने राहत की सांस ली. इधर, शनिवार की सुबह करीब 10 बजे भी चांदनी चौक पर भीषण जाम लग रहा, जिससे भीषण गर्मी व जाम के कारण वाहन चालकों के पसीने छूटते रहे, लोग परेशान दिखे. गौरतलब है कि मोहनिया के चांदनी चौक पर जाम की समस्या को लेकर प्रशासन द्वारा वनवे ट्रैफिक लागू किया है. इसके साथ ही चांदनी चौक पर यातायात पुलिस अधिकारी के साथ जवानों की तैनाती की गयी है. इसके बाद भी चांदनी चौक पर जाम की समस्या आये दिन देखने को मिल रही है, जिसके कारण स्कूली बच्चों से लेकर बरातियों के वाहन सुबह शाम जाम में फंस जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

