भभुआ सदर. अगले महीने छह से 16 मई तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 बिहार के पटना, गया, भागलपुर, राजगीर व बेगूसराय में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसके व्यापक प्रचार प्रसार व जन जागरण हेतु सभी जिलों में 14 अप्रैल से तीन मई तक टॉर्च टूर मशाल गौरव यात्रा का आयोजन तक किया जा रहा है. बुधवार को टॉर्च टूर मशाल गौरव यात्रा के तहत जागरूकता रथ भभुआ कलेक्ट्रेट से जगजीवन स्टेडियम पहुंचा. स्टेडियम में खिलाड़ियों और लोगों के प्रति जागरूकता करने के लिए पर्दे पर खेल संबंधित टेली फिल्म भी दिखायी गयी. इस दौरान कई खिलाड़ी और युवा कोच इस मशाल गौरव यात्रा के साक्षी बने. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने कैमूर से खेलो इंडिया मशाल गौरव यात्रा के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि इस प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों में होने वाले विभिन्न विधाओं खेल के लगभग 10000 खिलाड़ी भाग लेंगे. इस रथ को राज्य के प्रत्येक जिलों में ले जाया जा रहा है, इसका उद्देश्य लोगों के अंदर खेल भावना को बढ़ावा देना है और बच्चों में खेल की प्रतिभा को जागृत करना है. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार, कला संस्कृति पदाधिकारी सुमन सौरभ, जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय पांडेय, जिला उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा ओम प्रकाश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता बिरजू सिंह पटेल, शारीरिक शिक्षक डॉ तुलसी प्रसाद सिंह, कबीर अली, दिलीप कुमार पटेल, शौकत अली गद्दी, अशरफ अली, इम्तियाज अली सहित सैकड़ों खिलाड़ी मौजूद थे. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण दिलीप कुमार, नरेंद्र प्रसाद, सरोज कुमार मशाल गौरव यात्रा को लेकर राज्य के सभी जिलों में भ्रमण कर रहे हैं यह रथ बक्सर से चलकर कैमूर भभुआ पहुंचा है, यहां से रोहतास के लिए रवाना किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

