29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकाली तिरंगा यात्रा

प्रखंड क्षेत्र के चतुर्भुज धाम मंदिर परिसर में मंडल उत्तरी के भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड कार्य समिति की बैठक हुई.

कुदरा. प्रखंड क्षेत्र के चतुर्भुज धाम मंदिर परिसर में मंडल उत्तरी के भारतीय जनता पार्टी के प्रखंड कार्य समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता कुदरा उत्तरी मंडल अध्यक्ष सह, 20 सूत्री अध्यक्ष बालेश्वर सिंह यादव ने की. बैठक की मुख्य अतिथि मोहनिया विधायक संगीता कुमारी रही. बैठक में कार्यसमिति के प्रभारी जिला प्रवक्ता दीनानाथ सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अब चुनावी मोड में आ गयी है. मंडल कमेटी के सभी कार्यकर्ता व बूथ अध्यक्ष को मजबूती के साथ लगकर अपना बूथ जीतने के लिए शत प्रतिशत प्रयास में लगने का संदेश दिया गया और कहा कि हम बूथ स्तर पर जीतेंगे, तभी चुनाव जीतेंगे. वहीं, शाहाबाद की सभी सीटों को एनडीए के झोली में डालने का संकल्प लिया गया. साथ ही माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा भी निकाली व ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार प्रधानमंत्री का इस शाहाबाद की धरती पर आगमन पर सभी लोगों को उनके स्वागत समारोह में जाने के लिए आमंत्रण पत्र भी घर-घर देने को कहा गया है. इस बैठक में कुदरा उतरी मंडल के प्रभारी सह 20 सूत्री अध्यक्ष रामपुर अखिलेश कुमार सिंह, जिला मंत्री शुभ नारायण यादव, जिला उपाध्यक्ष उपकार प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद सिंह, जिला मीडिया प्रभारी राकेश पांडे, जिला मीडिया प्रभारी पप्पू तिवारी व कुदरा मंडल के सभी मंडल पदाधिकारी श्री भगवान गुप्ता उपाध्यक्ष, श्री राम राम महामंत्री, वीरेंद्र सिंह यादव कोषाध्यक्ष व सभी कार्यसमिति के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे. …भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कार्यसमिति की हुई बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel