22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : झांसा देकर फर्जी शादी कराने के मामले में पंडित, बिचौलिये सहित तीन धराये

शादी के लिए बाप-बेटे को राजस्थान से बुलाया, शादी के बाद फिर लड़की लेकर भागे

भभुआ सदर. शहर में एक जालसाजी और झांसे का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जालसाजों और दलालों ने मिलकर बिहार में शादी कराने का झांसा देकर राजस्थान निवासी एक बाप-बेटे को भभुआ बुलाया. और फिर लड़की से शादी कराने और एक लाख 30 हजार रुपये हड़प लेने के बाद पति व ससुर के साथ राजस्थान जा रही लड़की को बीच रास्ते में ही बाइक सवारों ने ऑटो से उतार लिया और लड़की को बाइक पर बैठा उसे ले भागे. इस घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस ने फर्जी शादी कराने और जालसाजी करने के मामले में शादी कराने वाले कथित पंडित भभुआ थाना क्षेत्र के ममहान गांव निवासी रामजी राम व उसके एक सहयोगी सहित बिचौलिया राजस्थान के भरतपुर जिलाअंतर्गत गधेड़ा निवासी राजवीर सिंह उर्फ राजू को हिरासत में लिया है. इनसे भभुआ सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार से पूछताछ की जा रही है. मामले में राजस्थान के भरतपुर जिले के लाखनगढी निवासी धन सिंह ने पुलिस को बताया कि गधेड़ा निवासी और उसका परिचित राजवीर उर्फ राजू ने एक दिन कहा कि उसका ससुराल बिहार के कैमूर जिले के ममहान गांव में है और उधर, उसके बेटे के लिए लड़की मिल जायेगी. वह उसके बेटे की दूसरी शादी उसी क्षेत्र के लड़की से करवा देगा. लेकिन, इसके लिए उसे पैसे खर्च करने होंगे. बेटे की दूसरी शादी नही होने की वजह से वह परेशान था. इसलिए उसने हामी भर दी और बेटे की शादी भभुआ में करने को तैयार हो गया. इस बीच अगुआ की भूमिका निभा रहे राजवीर सिंह ने हाटा के रहनेवाले विचौलिया जितेंद्र के साथ मिलकर भभुआ के वार्ड संख्या 14 में किराये पर रहनेवाले विनोद राम की साली से उसके बेटे की विवाह तय कर दी. शुक्रवार को वह बेटे के साथ राजस्थान से भभुआ आया जहां, विनोद राम के घर में पंडित रामजी राम और उसके सहयोगी द्वारा बेटे की शादी विनोद राम की साली से करवाया गया. इस दौरान उसने अगुआ रहे राजवीर उर्फ राजू को नकद एक लाख रुपये जबकि लड़की के कपड़े आदि के लिए 30 हजार रुपये दे दिया. शुक्रवार देर शाम शादी संपन्न हो जाने के बाद वह और उसका बेटा लड़की को लेकर ऑटो से भभुआ रोड स्टेशन जा रहे थे. इसी दौरान परसिया के समीप दो बाइकों पर सवार तीन लोग आये. बाइक सवार जैसे ही उनके ऑटो के पास आये ऑटो में बैठी लड़की उसमें से बाहर कूद गयी और फिर उन बाइक सवारों के साथ बैठकर भाग निकली. =फर्जी शादी कराने के नाम पर जिले में सक्रिय है गिरोह दरअसल, बाहरी प्रदेशों के लोगों को फर्जी शादी कराने के नाम पर जिले में काफी अर्से से गिरोह सक्रिय है. इस प्रकार के मामले आये दिन सुनने को आते हैं. हाल फिलहाल अखलासपुर गांव में भी एक ऐसा मामला आया था, जहां एक नाबालिग को राजस्थान में शादी कराने के नाम पर दो महिलाएं ले जा रही थी. लेकिन, ऐन समय में नाबालिग लड़की के परिजनों के बस स्टैंड में पहुंच जाने से दोनों संदिग्ध महिलाएं लड़की को छोड़ भाग निकली थी. इसके पूर्व भी इस प्रकार के कई मामले सामने आते रहे है. दरअसल राजस्थान आदि जगहों पर शादी की उम्र निकल जाने के बाद भी कई लोगों की शादी नही हो पाती. अब ऐसे में जालसाज भभुआ में अच्छे घर में शादी कराने का झांसा देकर ऐसे लोगों और उनके परिजनों को फांसते है फिर फर्जी शादी करा लड़की के साथ पीड़ितों की धनराशि लूट लेते है. = हिरासत में लिये गये लोगों से पुलिस कर रही पूछताछ इस मामले में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. अगर मामला फर्जी शादी का बनता है, तो एफआइआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel