12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : या अली, या हसन, या हुसैन… से गूंजती रहीं सदाएं

मुहर्रम. मातमी माहौल में शहर सहित जिलेभर में निकला गया ताजिया जुलूस

भभुआ सदर. मुस्लिम धर्मावलंबियों ने रविवार को शहरी क्षेत्र में पूरे अकीदत के साथ और मातमी माहौल में मुहर्रम पर्व की दसवीं तारीख पर अखाड़ा व जुलूस निकाला. इस दौरान शहर की फिजाओं में पूरे दिन और रात या अली, या हसन, या हुसैन….के नारे गूंजते रहे. अकीदमंद अपने-अपने कदमी चौक से अखाड़ा निकालकर जगह-जगह मिलन के साथ आगे बढ़ते गये. इसमें सभी वर्ग के जवान, बूढ़े व बच्चे शाने शहीदान-ए-कर्बला में या हसन-या हुसैन के नारे लगाते रहे. जिस क्षेत्र से जुलूस गुजर रहा था, वहां या अली-या हुसैन के नारे गुंजते रहे थे. जगह-जगह युवाओं के साथ बुजुर्गों ने भी करतब का प्रदर्शन किया गया. शहर के निर्धारित जगहों पर गोल बनाकर मुहर्रम इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य व अखाड़ियों ने पारंपरिक रूप से गदका खेलकर कर्बला के जंग का सांकेतिक दृश्य पेश किया. जुलूस शहर के वार्ड 23 स्थित नवाबी मुहल्ले के भभुआ सदर ताजिया के खलीफा आफताब आलम के नेतृत्व में चौदह गेट व चार अखाड़े के साथ निकला. चार अखाड़ों के नेतृत्व में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर युवकों ने बाना, पाटा, गदका, फरी व डंडे से खेल का प्रदर्शन भी किया. वहीं, विधि-व्यवस्था को लेकर मुहर्रम के जुलूस के दौरान एकता चौक पर कंट्रोल सेंटर बनाया गया था. जहां, डीएम सुनील कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ल के अलावे एडीएम ओमप्रकाश मंडल, डीएसपी मुख्यालय गजेंद्र कुमार, भभुआ विधायक भरत विंद, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमजान अंसारी आदि शामिल रहे. वहीं, जुलूस में पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह यादव, अमजद अली, असलम अंसारी, एकराम अली, बिरजू सिंह पटेल, शाहबान राईन, माहताब आलम, आरिफ अंसारी सन्नी, पीर गुलाम अंसारी, शहनवाज खान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. = जुलूस को लेकर चौकन्ने रहे जिले के अधिकारी इधर मुहर्रम पर्व पर आपसी सद्भाव बनाये रखने को लेकर एसपी हरिमोहन शुक्ल भी पूरे लाव लश्कर के साथ शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक गश्त लगाते रहे. डीएम व एसपी शनिवार की रात भी निकले जुलूस के दौरान सिवों चौक व एकता चौक पर बने प्रशासनिक मंच पर देर रात तक जमे रहे. डीएम व एसपी के अलावा भभुआ एसडीएम अमित कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, सीओ पुरुषोत्तम कुमार और थाना अध्यक्ष भभुआ मुकेश कुमार आदि भी मुहर्रम के निकले जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel