भभुआ नगर. देश में दो ही नेता हैं, जिनके नेतृत्व में देश हो या राज्य आगे बढ़ रहा है, जिनमें पहले नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तो दूसरे नेता सीएम नीतीश कुमार हैं. पीएम के नेतृत्व में देश इतना आगे बढ़ गया है कि पहले की सरकार जहां ताकतवर देश से कुछ कहने में भी कतराती थी, लेकिन आज जितने भी ताकतवर देश हैं प्रधानमंत्री के पास घुटने टेक रहे हैं. उक्त बातें एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कैमूर पहुंचे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी बहनें-माताएं घूमने के लिए कश्मीर गयी थीं, जहां उसके सामने उनके पति व बेटे को मार दिया गया, तब बहन ने बोला कि मुझे भी मार दो, लेकिन आतंकवादी द्वारा कहा गया कि मोदी से कह देना, इसलिए मैं तुझे छोड़ रहा हूं. इसका बदला प्रधानमंत्री ने तुरंत लिया, ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के चल रहे ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. हमारे सैनिक इतनी सटीकता से वार किये कीि पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी हो रही थी, लेकिन बाउंड्री के बाहर से आम लोग वीडियो बना रहे थे यानी एक भी आम नागरिक को क्षति नहीं की. प्रधानमंत्री ने बिहार की धरती से ही कहा था कि मैं बहनों के सिंदूर का बदला लूंगा और बिहार से जाते ही तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक की, साथ ही उन्हें खुली छूट दी कि आप जिस तरह से हो उस तरह से हमला कर आतंकवादियों को सबक सिखाएं. इसके बाद सैनिकों ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया. हालांकि, पाकिस्तान की तरफ से भी तुर्की व चीन से मंगाये गये ड्रोन से भारत के विश्वविद्यालय व अन्य शहरों पर भीषण हमला करने की कोशिश की गयी, लेकिन आज हमारे आत्मनिर्भर भारत के मिसाइल ने उन्हें हवा में ही मार गिराया. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत आज आत्मनिर्भर देश बन गया है, जो ताजा आर्थिक सर्वे हुआ है उसमें आर्थिक रूप से जापान से भी भारत आगे निकल गया है और 2047 तक हमारा देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित राष्ट्र बन जायेगा. वहीं, संबोधन के दौरान बिहार के विपक्ष खासकर कांग्रेस, राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि जो आजकल सोशल मीडिया पर युवा साथी एक्टिव रहते हैं, ऐसे युवा साथी अपने माता-पिता से भी एक बार पूछ लें कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी, घर से निकाल कर कहीं मार्केट व बाजार में चले जाएं और शाम तक घर नहीं लौटने पर माता-पिता दरवाजे पर देखते हुए यही सोचते थे कि कोई अनहोनी तो नहीं हो गयी, बहनें-माताएं तो 5 बजे के बाद ही घर से नहीं निकलती थी, जबकि आज अगर मन किया तो 12:00 बजे रात में भी परिवार के साथ भभुआ से पटना जा सकते हैं. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 से पहले बोलेरो गाड़ी पर लालटेन बांधकर लोग खिड़की से राइफल का नाल निकालकर सड़क पर चमकते थे और धमकी देते थे, क्या आज कोई भी माई का लाल है कि सड़क पर राइफल चमकाये या लोगों को धमकी दे दे. = टूटी सड़क व बिहार की बदहाल स्थिति मिली थी विरासत में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब बिहार की कमान संभाले थे, तो बिहार में टूटी सड़क, नदारद बिजली और हर तरफ अपराध विरासत के रूप में मिली थी, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हंसकर इसे स्वीकार किया, आज जो स्थिति है वह कहने के लिए बाकी नहीं है. तीन घंटे में भभुआ से पटना का सफर तय कर सकते हैं, जबकि पहले 10 घंटे से अधिक समय लग जाता था. = केंद्रीय मंत्री ने भोजपुरी में पीएम की सभा में जाने के लिए की अपील केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 30 मई को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में जाने के लिए भोजपुरी में अपील की. उन्होंने कहा आरजू करें खातिर ऑइल बानी 30 मई के प्रधानमंत्री बिक्रमगंज में आव अ ताना बाल बच्चा परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में आप लोग पहुंचीं. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री के साथ जिला प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खां, पूर्व सांसद महाबली सिंह, पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद, पूर्व विधायक निरंजन राम, रिंकी रानी पांडे आदि ने भी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे ने की. संचालन जदयू जिलाध्यक्ष अजय पटेल ने किया. इस दौरान जदयू नेता अजय सिंह, अशोक चौधरी, चंद्रशेखर गिरी, चंद्र प्रकाश आर्य, राणा प्रताप सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, अंशु सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे. इनसेट फोटो खींचने व दलित बस्ती में बैठकर खाने से कोई नहीं बनता जननेता प्रेसवार्ता के दौरान ललन सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना भभुआ नगर. फोटो खींचने से व दलित बस्ती में बैठकर खाना खाने व सोशल मीडिया पर फोटो डालने भर से कोई जननेता नहीं बन सकता है, जबकि अपने कर्म से जननेता कोई भी व्यक्ति बनता है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहीं. केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा प्रधानमंत्री कभी भी सोशल मीडिया पर अपने आप को जननेता कहकर फोटो नहीं डालते हैं, लेकिन कुछ लोग सोशल मीडिया पर अपने आप को ही जननेता कहकर फोटो डाल रहे हैं, यानी अपना पीठ खुद थपथपा रहे हैं. साथ ही कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार शाहाबाद के क्षेत्र, बिहार के धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

