12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : दो बाइकों की टक्कर में सड़क पर गिरे युवक को ट्रक ने कुचला, मौत

मोहनिया थाना क्षेत्र के लहूरबारी पुल के समीप सुबह 10 बजे दो बाइक सवारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा, इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने सड़क पर गिरे युवक को बुरी तरह से कुचल दिया. कुचले जाने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

भभुआ सदर. मोहनिया थाना क्षेत्र के लहूरबारी पुल के समीप सुबह 10 बजे दो बाइक सवारों के बीच आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरा, इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने सड़क पर गिरे युवक को बुरी तरह से कुचल दिया. कुचले जाने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, उसके साथ रही उसकी पत्नी भी इस घटना की शिकार होकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मृत युवक कुदरा थाना क्षेत्र के खरहना गांव निवासी नगीना साह का 35 वर्षीय बेटा मुन्ना प्रसाद गुप्ता बताया जाता है. जबकि, इस हादसे में घायल हुई मृतक की पत्नी गुड़िया देवी है, जिसे घायल होने के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है. यहां महिला का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इधर, सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची मोहनिया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पंचनामा करते हुए पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. खरहना पंचायत के मुखिया अशोक चौरसिया ने घटना के संबंध में बताया कि मृत युवक कपड़ा फेरी का काम करता था. रविवार की सुबह 10 बजे वह और उसकी पत्नी बाइक से कपड़ों की खरीदारी करने के लिए कोचस जा रहे थे. जाने के दौरान ही बाइक सवार दोनों पति-पत्नी जैसे ही लहूरबारी पुल के समीप पहुंचे, उसी बीच गलत दिशा से आकर एक बाइक सवार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से बाइक सवार दोनों पति-पत्नी अनियंत्रित हो गये और गिर पड़े. युवक के सड़क पर गिरने के दौरान ही पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. जबकि, बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी विपरीत दिशा में चाट में जा गिरी. हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, तो वहीं पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद वहां स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और पुलिस को सूचना देते हुए दोनों को लोगों द्वारा इलाज के लिए कुदरा पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जबकि, घायल पत्नी को बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चिकित्सक द्वारा महिला को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. इधर, सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों का युवक का शव देखकर चीख पुकार मच गया. मुखिया अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिसको देखते हुए उनकी प्रशासन से अपील है कि मृतक के परिजनों को जल्द सरकारी मुआवजा दिया जाये, ताकि बच्चों के साथ परिजनों का भरण पोषण हो सके. क्योंकि, मृतक के कमाई से ही उनके घर का खर्च चलता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel