25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : दुर्गावती में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौत

दुर्गावती थाना क्षेत्र के पिपरिया मोड़ के समीप जीटी रोड पर शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी.

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के पिपरिया मोड़ के समीप जीटी रोड पर शुक्रवार की दोपहर एक अज्ञात ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक गोरख कुमार 24 वर्ष पिता सत्येंद्र राम ग्राम सावठ तथा आनंद सिंह 25 वर्ष पिता जगनारायण सिंह ग्राम कलवरिया दोनों थाना दुर्गावती के निवासी हैं. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गयी, जिसकी सूचना पाकर पुलिस व एनएचएआइ की टीम मौके पर पहुंच गयी थी. जानकारी के अनुसार, सावठ गांव निवासी गोरख कुमार व कलवरिया गांव निवासी आनंद कुमार दोनों बाइक पर सवार होकर किसी कार्य के लिए मोहनिया गये थे. मोहनिया से कार्य कर बाइक सवार दोनों युवक घर लौट रहे थे. दुर्गावती थाना क्षेत्र के पिपरिया मोड़ के समीप एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से आकर बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया. घटना में बाइक सवार गोरख कुमार व आनंद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि, घटना के बाद चालक मौके से ट्रक लेकर भाग निकला. घटना के थोड़े ही देर बाद आसपास के लोगों की मौके पर काफी भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना एनएचएआइ व दुर्गावती पुलिस को दी गयी. इधर, सूचना मिलते ही एनएचएआइ, एंबुलेंस कर्मी व दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस द्वारा दोनों युवकों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. इधर, दोनों युवकों की मौत से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना से दोनों गांव में मातम पसरा हुआ है व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, घटना के संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया पिपरिया मोड़ के समीप अज्ञात ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु हो गयी है, दोनों युवकों के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेजा जा रहा है. जग नारायण सिंह के घर का बुझ गया चिराग दुर्गावती थाना क्षेत्र के पिपरिया मोड़ के पास ट्रक के धक्के से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो जाने की खबर जैसे ही मृतकों के गांव सावठ व कलवरिया गांव में पहुंची, दाेनों गांव में कोहराम मच गया तथा काफी संख्या में लोग अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया पहुंच गये. यहां दोनों युवकों का शव देखकर परिजनों को रोते बिलखते देख वहां पर उपस्थित हर एक लोगों की आंखें नम हो गयी. मृतक आनंद सिंह अपने पिता जगनारायण सिंह का इकलौता पुत्र था. आनंद सिंह की अभी शादी भी नहीं हुई थी. जग नारायण सिंह को चार पुत्रियां हैं. इनमें तीन पुत्री की शादी हो गयी है. जगनारायण सिंह किसानी का कार्य करते हैं तथा किसानी से ही अपने परिवार का खर्च चलाते हैं. वहीं, मृतक गोरख राम की भी शादी नहीं हुई थी. गोरख कुमार के पिता सत्येंद्र राम को तीन पुत्र है व एक पुत्री है. गोरख के दोनों भाई छोटे हैं व बहन की शादी हो गयी है. गोरख टेंट में काम करता था व पिता सतेंद्र राम राजमिस्त्री का कार्य कर अपने परिवार का खर्च चलाते हैं. गोरखव आनंद सिंह की मृत्यु हो जाने से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel