भभुआ कार्यालय. पीड़ित व्यक्ति पर दबाव बनाने के लिए आरोपित के आवेदन पर एक महीने बाद प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में कुछिला की थानेदार रूबी कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने रामगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल पांडे द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आरोपित मनीष कुमार यादव के आवेदन पर एक महीने बाद पीड़ित राहुल पांडे पर ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी. इसकी शिकायत राहुल पांडे द्वारा एसपी हरिमोहन शुक्ला को आवेदन देकर की गयी थी. इसकी जांच एसपी द्वारा मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार से करायी गयी, जिसमें अभियुक्त मनीष कुमार यादव के आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से राहुल पांडे के ऊपर दबाव बनाने के लिए पाया गया, जिनकी रिपोर्ट पर एसपी द्वारा थानेदार रूबी कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. दरअसल, रामगढ़ थाना क्षेत्र के औडियाडीह गांव के रहने वाले सत्येंद्र पांडे के पुत्र राहुल पांडे द्वारा कुछीला थाने में 22 फरवरी 2025 को कांड संख्या 4/25 ड्राइवर मनीष कुमार यादव पर प्राथमिक दर्ज करायी गयी कि वह हमारी गाड़ी लेकर भाग गया है. इस प्राथमिकी के दर्ज होने के करीब एक महीने बाद आरोपित मनीष कुमार यादव के आवेदन पर राहुल पांडे के खिलाफ रंगदारी की प्राथमिकी 17 मार्च 2025 को कांड संख्या 6/25 कुछिला थानेदार रूबी कुमारी द्वारा दर्ज कर ली गयी. इसके बाद राहुल पांडे इसकी शिकायत लेकर एसपी हरिमोहन शुक्ला के यहां पहुंचे और उन्होंने बताया कि थानेदार रूबी कुमारी द्वारा दबाव बनाने के लिए उनके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी जांच कराये जाने पर राहुल पांडे का आरोप सही पाया गया. इसके बाद रूबी कुमारी को निलंबित किया गया है = कांड का प्रभार देने में भी बरती गयी लापरवाही इसके अलावा रूबी कुमारी का कार्य में लापरवाही अन्य मामले में भी उजागर हुआ है. थानाध्यक्ष रूबी कुमारी द्वारा एक कांड का प्रभार सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार को 9 जून 2023 को दिया गया था, लेकिन उनके द्वारा प्रभार नहीं लिया गया. थानेदार रूबी कुमारी द्वारा इसकी सूचना एक साल 2 महीने बाद 16 अगस्त 2024 को एसपी को दी गयी, उक्त मामले में भी लापरवाही बरतने के मामले में निलंबन की कार्रवाई की गयी है. = कुमारी सक्षिता को दिया गया कुछिला थाने का प्रभार एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि रूबी कुमारी के निलंबित होने के बाद कुछिला थाने का प्रभार कुमारी सक्षिता को दिया गया है. रूबी कुमारी को कार्य में लापरवाही बरतने व अभियुक्त के ही आवेदन पर पीड़ित पर एक महीने बाद प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है