भभुआ सदर. इस बार मार्च व अप्रैल महीने में चैत्र नवरात्र और रामनवमी के साथ ही फिलहाल सभी त्योहार संपन्न हो चुके हैं. त्योहारी सीजन के गुजरते ही अब आज 14 अप्रैल से बैंड बाजा बरात का सीजन शुरू हो जायेगा. इस बार 14 अप्रैल से 8 जून तक खूब शहनाई बजेगी. हिंदी कैलेंडर के अनुसार यह चैत्र का महीना है. वैसे भी सनातन धर्म में कोई भी कार्य बिना शुभ मुहूर्त को जाने नहीं किया जाता है और किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त जानना बेहद जरूरी होता है. खासतौर पर शादी जो जीवन के सबसे खास पलों में से एक है और साथ ही यह हमारे शास्त्रों में वर्णित 16 संस्कारों का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है. विवाह के लिए मुहूर्त का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि इसका असर हमारे जीवन के साथ-साथ कार्यों पर भी पड़ता है. ज्योतिषशास्त्री पंडित हरिशंकर तिवारी ने बताया कि आज 14 अप्रैल दिन सोमवार को सूर्य मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इस राशि परिवर्तन के साथ ही आज से खरमास समाप्त हो जायेगा. खरमास की समाप्ति के साथ ही विवाह, गृह प्रवेश सहित अन्य शुभ कार्यों की शुरुआत हो जायेगी. 14 अप्रैल से विवाह के कई शुभ योग बन रहे हैं, जो शादी-विवाह के लिए उत्तम है. उन्होंने बताया कि सूर्य देव गुरु बृहस्पति के घर जाते ही अपने तेज को कम कर लेते हैं, इसलिए खरमास में सूर्य की स्थिति कमजोर हो जाती है. सूर्य की स्थिति कमजोर होने के कारण घरों में शादी-विवाह, खरीदारी, सगाई, मुंडन, यात्राएं व जनेऊ जैसे कार्यों को करने की मनाही होती हैं. = घरों में शादी-व्याह की तैयारी हुई तेज दरअसल, हिंदू सनातन धर्म में बेटे-बेटियों की शादी ढोल-नगाड़े और शहनाई की धुन पर धूमधाम से कराने की परंपरा रही है. इधर, वैवाहिक आयोजनों का शुभ मुहूर्त आज 14 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस दिन घरों से लेकर मैरेज लॉन, हॉल और मंदिर-मठों से लेकर धाम तक वैवाहिक गीतों से गूंज उठेंगे. घरों में भी शादी-विवाह को लेकर खास तैयारियां जोरों पर है. बाजार भी लोगों के उत्साह में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. = टेंट, लाइट व वाहनों की बुकिंग जोरों पर इधर अप्रैल, मई और जून के महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त की तारीखों पर शहर के सभी मैरिज हॉल और लॉन बुकिंग फूल है. शादी विवाह को लेकर वृंदावन मैरिज हॉल के प्रबंधक अमित पटेल ने बताया कि तीन महीने के वेडिंग सीजन के लिए उनकी बुकिंग फूल हो चुकी है. गौरतलब है कि शहर में 25 मैरिज हॉल, 5 से अधिक छोटे बड़े होटल और 10 से अधिक टेंट हाउस वाले है, सभी की 8 जून तक की बुकिंग फूल है. शादी विवाह को लेकर टेंट, लाइट, कैटरिंग, भाड़े के वाहनों की बुकिंग भी महीनों पहले हो चुकी है. = शादी विवाह के शुभ मुहूर्त की तारीख अप्रैल- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29, 30 अप्रैल मई- 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27, 28 मई जून- 1, 2, 3, 4, 5, 7 व 8 जून
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

