10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में फिर भरा पानी, मरीज व स्वास्थ्य कर्मी बेहाल

स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल परिसर एक बार फिर झमाझम बारिश से जल मग्न हो गया.

मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल परिसर एक बार फिर शुक्रवार की रात हुई झमाझम बारिश से जल मग्न हो गया. इससे मरीज व स्वास्थ्य कर्मी सहित उनके परिजन काफी परेशान दिखे. बारिश बंद होने के बाद अस्पताल परिसर में लगे मोटर पंप के सहारे किसी तरह पानी की निकासी की गयी, तब जाकर मरीज व स्वास्थ्य कर्मियों ने राहत की सांस ली. मालूम हो कि शुक्रवार की रात झमाझम बारिश के कारण अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में पानी भर गया. शहर की सर्विस सड़क पर भी घुटने तक पानी बह रहा था. अस्पताल में पानी भरने के कारण सुबह आठ बजे जैसे ही स्वास्थ्य कर्मी व मरीज पहुंचे, तो पानी लगा देख कई लोग अपने पैंट ऊपर चढ़ा कर अंदर जाने को विवश हुए. जबकि महिलाएं, मरीजों व बुजुर्ग लोगों को काफी परेशानी हुई. ऐसे में तीन से चार घंटे तक मरीज काफी परेशान रहे. अनुमंडलीय अस्पताल परिसर व ट्राॅमा सेंटर में बारिश के बाद पानी घुसने का कोई पहला मामला नहीं है. जब भी झमाझम बारिश होती है, तब अनुमंडलीय अस्पताल परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो जाता है. इसके साथ ही ट्राॅमा सेंटर व इमरजेंसी कक्ष में पानी तक घुस जाता था. लेकिन, इस समय ट्राॅमा सेंटर भवन को खाली कर नये भवन में शिफ्ट किया गया हैं. इससे कोई खास असर इस बार नहीं रहा, लेकिन परिसर में पानी भरने से मरीज को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. # क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि बारिश के बाद अस्पताल परिसर में पानी घुस गया था. मोटर चालू कर पानी की निकासी की गयी है. # हल्की बारिश में ही जलमग्न हो जाता है अस्पताल परिसर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel