भभुआ सदर. मूसलाधार बारिश और गरजते चमकते आसमान के बीच शुक्रवार को मात्र छह से सात पूजा समितियों ने शहर में माता दुर्गा की प्रतिमा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली. यह शोभायात्रा शहर के चमन लाल पोखर स्थित बड़ी देवी जी के नेतृत्व में निकाली गयी और शहर भ्रमण के बाद देवी जी रोड स्थित देवी मंदिर पहुंची, जहां बारिश के बीच ही मंगला आरती के बाद बड़ी देवी जी और छोटी देवी के बीच खोइचा भराई की रस्म निभायी गयी और उसके बाद शोभायात्रा में शामिल सभी पूजा समिति के लोग पंडाल में स्थापित अपने अपने दुर्गा मां की प्रतिमा को लेकर वापस अपने स्थान पर वापस लौट आये. इसके उपरांत नगर की सभी प्रतिमाएं चिह्नित विसर्जन स्थल पर ले जाकर उन्हें जल में प्रवाहित कर दिया गया. शहर में शुक्रवार देर रात निकली शोभायात्रा के बीच भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ सुबह तक सड़क पर जमे रहे. पुलिस प्रशासन के लोग भी पूरी रात चलायमान रहकर विधि व्यवस्था पर आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे. शनिवार को सुबह पांच बजे शोभायात्रा समाप्त होने के बाद एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि आपसी सौहार्द और सहयोग से दशहरे के पर्व को शहर सहित अनुमंडल के ग्रामीण इलाकों में भी भाईचारे व हर्षोल्लास के साथ संपन्न करा लिया गया है. = बारिश ने शोभायात्रा का मजा किया किरकिरा दरअसल, पूर्व से चली आ रही मान्यता के अनुसार भभुआ शहर में विजयादशमी के दूसरे दिन रात में सभी पूजा समितियों द्वारा अपनी अपनी प्रतिमा के साथ शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है, यह परंपरा आज भी चली आ रही है. लेकिन शुक्रवार को दिन भर और पुनः शाम से रात भर रुक रुककर हो रही बारिश और उसपर लगातार बिजली चमकने व दिल दहला देने वाली जबरदस्त गड़गड़हट के चलते कई पूजा समितियां शोभायात्रा में शामिल नहीं हुई. शोभायात्रा में छह से सात समितियों के लोग ही शामिल हुए, जिनके द्वारा शोभायात्रा का दायित्व निभाया गया. जुलूस में शामिल रहे कुछ वृद्ध समिति सदस्यों का कहना था कि शहर में कई साल से विजयादशमी के बाद अगले दिन भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है, लेकिन इस बार दिन रात हुई बारिश के बीच लगातार बिजली कड़कने व तेज गरज से शोभायात्रा का सारा मजा किरकिरा हो गया. = बारिश व ठनके के चलते शोभायात्रा में मात्र सात पूजा समितियां ही हुईं शामिल = प्रशासन व जिलेवासियों के सहयोग से दशहरा शांतिपूर्वक व उल्लासपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

