फोटो 53 रामनवमी को लेकर निकाली गयी झांकी में शामिल रामभक्त प्रतिनिधि, भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र में रविवार की शाम रामनवमी को लेकर भगवान श्रीराम की भव्य झांकी निकाली गयी. यह झांकी प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर प्रांगण में आरंभ होकर खीरी बाजार स्थित भगवान बुद्ध स्थल पर पहुंची. फिर भगवानपुर-अधौरा पथ के माध्यम से मोहनपुर-टोड़ी होते हुए राधाखांड़ गया के रघुवंशी गेट पर पहुंची. लौटने के क्रम में भगवानपुर दक्षिण मुहल्ले में स्थित हनुमान मंदिर होते हुए वापस श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण के समक्ष संपन्न हो गयी. इस दौरान सैकड़ों की भीड़ में जुटे युवकों ने पूरी गर्मजोशी के साथ जय श्रीराम व जय श्रीराम के नारे लगाते रहे. इस कार्यक्रम में भगवानपुर, कशेर, राधाखांड़, मोहनपुर-टोड़ी, जैतपुर, मसहीं, सरैयां इत्यादि गांवों के सैकड़ों युवकों ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए झांकी के साथ-साथ प्रभारी बीडीओ सह डिप्टी कलेक्टर श्रेया कुमारी, थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार, एएसआइ गुरुशरण महतो, बिहार सरकार के पूर्व खनन मंत्री बृजमोहन बिंद, बहुजन के प्रदेश महासचिव धीरज कुमार सिंह, मुखिया उपेंद्र पांडेय, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह उर्फ गोलू, झांकी के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार उर्फ इंद्रजीत गुप्ता एक दूसरे से तालमेल स्थापित करते हुए जुलूस के साथ चलते देखे गये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है