चैनपुर. स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ दो लोगों को पकड़ा गया और उनकी निशानदेही के आधार पर चांद थाना क्षेत्र के लोहदन गांव में की गयी छापेमारी के दौरान चोरी की एक अन्य बाइक के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में डीहा गांव निवासी संतोष बिंद का पुत्र संदीप कुमार, इसिया गांव निवासी विनोद सिंह का पुत्र मनक पटेल व चांद थाना क्षेत्र के लोहदन गांव निवासी स्वर्गीय मुराली बिंद का पुत्र उपेंद्र बिंद शामिल हैं. बाइक चोरी में गिरफ्तार तीनों लोगों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कुछ दिन पूर्व करजी से चोरी हुई बाइक व तीन तीन दिन पूर्व इसिया गांव से चोरी हुई बाइक को बरामद कर लिया गया. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया करजी गांव के पास वाहन चेकिंग के दौरान अपाचे बाइक से जा रहे दो लोगों को रोका गया, जब उनसे बाइक से संबंधित दस्तावेज की मांग की गयी तो उनके द्वारा कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. उन्होंने बताया तीन दिन पूर्व इसिया गांव से ब्लू रंग की अपाचे बाइक चोरी हुई थी और ये भी इसी कलर की बाइक थी तो शक के आधार पर जब उनसे सख्ती से पूछताछ की गयी, तो पता चला कि संदीप व मनक पटेल इस बाइक को बेचने के लिए दुर्गावती जा रहे थे. उन्होंने बताया इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया और उनसे सख्ती से पूछताछ की गयी, तो उनके द्वारा करजी गांव से दो मई को काले रंग की पल्सर बाइक की भी चोरी करने की बात कबूल की गयी. उनके द्वारा बताया गया कि वह दोनों अपने एक अन्य साथी इसिया गांव निवासी धीरज पटेल के साथ मिलकर पल्सर बाइक को चांद थाना क्षेत्र के लोहदन गांव में जाकर स्वर्गीय मुरारी बिंद के पुत्र उपेंद्र बिंद को 5000 रुपये में दिये हैं. गिरफ्तार दोनों बाइक चोरों की निशानदेही पर लोहदन गांव में छापेमारी कर पल्सर बाइक को बरामद कर लिया गया और इस छापेमारी के दौरान खरीददार उपेंद्र बिंद को भी पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब रही. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान संदीप कुमार ने बताया कि उसका ननिहाल इसिया गांव के समीप स्थित डुमरैठ गांव में है, जहां आने-जाने के दौरान ही उसकी दोस्ती इसिया गांव निवासी मनक पटेल व धीरज पटेल से हुई. इसके बाद खर्च के लिए पैसा कम पड़ने लगे तो तीनों बाइक चोरी के धंधे में लग गये. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया इस बाइक चोरी के धंधे में शामिल धीरज पटेल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार दोनों बाइक चोरों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

