26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : होमगार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित

शहर के जगजीवन स्टेडियम में होने वाली गृहरक्षकों (होमगार्ड) की शारीरिक दक्षता परीक्षा तकनीकी कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.

भभुआ नगर. शहर के जगजीवन स्टेडियम में होने वाली गृहरक्षकों (होमगार्ड) की शारीरिक दक्षता परीक्षा तकनीकी कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. साथ ही परीक्षा कराने के लिए जिम्मेदारी दी गयी आपूर्ति कंपनी पर कार्रवाई करते हुए ब्लैकलिस्टेड किया गया है. दरअसल, गृहरक्षक अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 15 मई से 4 जून तक तिथि निर्धारित की गयी थी, जिसे तकनीकी कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. हालांकि, पूर्व से निर्धारित प्रारंभिक कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी कारणों के चलते पहले भी दो दिनों के लिए परीक्षा स्थगित की गयी थी, लेकिन दो दिन बाद भी कंपनी द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उपयोग किये जाने वाले तकनीकी उपकरणों में सुधार नहीं किया जा सका, जिसे देखते हुए होमगार्ड के लिए होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि तकनीकी कमी के चलते शारीरिक दक्षता परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो व परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव ना हो, इसे रोकने व भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने की दृष्टिकोण से जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तकनीकी उपकरण उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी फिंच कंप्यू सिस्टम कंपनी न्यू दिल्ली की दी गयी थी. कंपनी को 15 मई से पहले सभी कार्य को पूरा कर लेना था, लेकिन निर्धारित तिथि तक पूर्ण नहीं किया गया, जिसके कारण शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि आगे बढ़ते हुए दो दिनों तक कैंसिल कर दिया गया था. लेकिन, दो दिन बाद 18 मई को दोपहर में शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए समीक्षा की गयी, तो पाया गया कि कंपनी के तकनीकी टीम के पास पर्याप्त मात्रा में उपकरण व अंकन किट उपलब्ध नहीं हैं. ऐसी स्थिति में निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित परीक्षा का संचालन संभव नहीं है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि गृह रक्षकों की शारीरिक क्षमता परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित किया जाये. वहीं, आवेदन किये गृह रक्षक अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा के लिए अलग से तिथि की घोषणा कर सूचना जारी की जायेगी. =उपकरण व संसाधन की आपूर्ति में लापरवाही पर अग्रिम राशि जब्त गृहरक्षक शारीरिक दक्षता परीक्षा में तकनीकी उपकरण व संसाधन की आपूर्ति में गंभीर लापरवाही को देखते हुए फिंच कंप्यू सिस्टम्स, न्यू दिल्ली की अग्रिम राशि जब्त करते हुए जिला प्रशासन द्वारा कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि जिले में गृहरक्षक( होमगार्ड ) पद के लिए 241 सीट निर्धारित हैं. इसके लिए 19838 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है. इसमें 16386 पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की संख्या 3451 है. इसके साथ ही एक ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी भी होमगार्ड के लिए आवेदन किया है. = अभ्यर्थियों से जिला प्रशासन ने की अपील इधर, जिला प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा है कि अभ्यर्थी किसी प्रकार के कोई अफवाह पर ध्यान न दें व अगली सूचना तक प्रतीक्षा करें. शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अगली तिथि निर्धारित कर या अन्य आवश्यक सूचनाएं आधिकारिक माध्यमों से समय पर उपलब्ध करायी जायेगी. = डीएम ने जारी किया आदेश जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित करते हुए आदेश जारी किया है. जारी आदेश में कहा है कि शहर के जगजीवन स्टेडियम में 15 मई से 4 जून तक शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तिथि निर्धारित की गयी थी. तकनीकी उपकरण में खराबी रहने के कारण पूर्व में भी परीक्षा स्थगित की गयी थी और 19 मई से 1400 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया गया था, लेकिन तकनीकी उपकरण की खराबी के चलते शारीरिक दक्षता परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित की जाती है. शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए अगली तिथि निर्धारित कर अभ्यर्थियों को समय पर इसकी सूचना दी जायेगी. बोले अधिकारी इस संबंध में जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सज्जन ने बताया जिला पदाधिकारी सावन कुमार के आदेश पर गृह रक्षक ( होमगार्ड ) शारीरिक दक्षता परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है, शीघ्र ही अगली तिथि निर्धारित कर अभ्यर्थियों को सूचना दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel