एडिशनल पीएचसी बम्हौरखास में बिना इलाज के वापस लौटे मरीज # उपाधीक्षक ने कहा-वेतन पर रोक लगाने के साथ होगा स्पष्टीकरण मोहनिया सदर. शनिवार को एडिशनल पीएचसी बम्हौरखास में दिन के 11:40 बजे तक ताला लटकता रहा, जबकि ग्रामीण मरीज 09:30 बजे ही इलाज के लिए उक्त एडिशनल पीएचसी पर पहुंच चिकित्सक व एएनएम की राह देखते रहे. स्वास्थ्य कर्मियों की राह देखते-देखते जब मरीजों की आंखें थकने लगी, तो अपना इलाज कराने पहुंचे अनिल कुमार पांडेय ने पीएचसी बंद होने की जानकारी पंचायत के मुखिया व स्वास्थ्य प्रबंधक को मोबाइल पर दी. इसके बाद दिन के 11:45 बजे एडिशनल पीएचसी की सुरक्षा में लगाये गये प्रहरियों के सुपरवाइजर द्वारा पहुंचकर पीएचसी भवन का ताला खोला गया, लेकिन चिकित्सक व एएनएम दोपहर बाद भी पीएचसी नहीं पहुंचे. इसके बाद थक हार कर मरीजों को बिना इलाज कराये ही बैरंग वापस लौट जाना पड़ा. जबकि, उक्त एडिशनल पीएचसी पर नियुक्त दो चिकित्सक डॉ महेश गुप्ता व डाॅ मनीष कुमार व एएनएम-आर के रूप में तैनात अनीता कुमारी व अनीता देवी भी पीएचसी नहीं पहुंची. इसे देख सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था दिनों दिन किस कदर लचर होती जा रही है. चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी समय से अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं, जबकि ठंडी के दिनों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. # बोले उपाधीक्षक इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ विजय कुमार ने कहा कि हमको इस मामले की जानकारी मिली है. एडिशनल पीएचसी पर नियुक्त चिकित्सक व कर्मियों के वेतन पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

