Sunday Vastu Tips: हिंदू धर्म में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना गया है. सूर्य आत्मबल, सम्मान, स्वास्थ्य और ऊर्जा के प्रतीक हैं. इस दिन किए गए कार्यों का सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन और भाग्य पर पड़ता है. इसलिए रविवार को कुछ विशेष नियमों का पालन करना आवश्यक बताया गया है.
रविवार को नमक खरीदना क्यों माना जाता है अशुभ?
शास्त्रों के अनुसार, रविवार के दिन नमक खरीदना अशुभ माना गया है. नमक का संबंध राहु ग्रह से जोड़ा जाता है, जबकि रविवार सूर्य देव का दिन होता है. सूर्य और राहु के विरोधी स्वभाव के कारण इस दिन नमक खरीदने से जीवन में नकारात्मकता बढ़ सकती है और कार्यों में बाधा आ सकती है.
नमक का जल तत्व से संबंध
नमक का निर्माण जल तत्व से होता है और जल तत्व के स्वामी चंद्रमा माने जाते हैं. यही कारण है कि चंद्रमा से जुड़े दिन—विशेष रूप से सोमवार—नमक खरीदने के लिए शुभ माने जाते हैं. इससे मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
सोमवार और शुक्रवार क्यों हैं शुभ?
सोमवार चंद्रमा का दिन है, जो मन और भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है. वहीं शुक्रवार माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह से जुड़ा होता है. इन दोनों दिनों में नमक खरीदने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.
रविवार को नमक सेवन से जुड़ी मान्यता
मान्यता है कि रविवार के दिन भोजन में नमक का सेवन करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य दोष बढ़ सकता है. इसके स्थान पर गुड़, शहद या मीठे पदार्थ का सेवन करना शुभ फल देता है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है.
सेंधा नमक क्यों है बेहतर विकल्प?
यदि नमक छोड़ना संभव न हो, तो सेंधा नमक का उपयोग करें. इसे शुद्ध और सात्विक माना गया है, जिससे नकारात्मक प्रभाव कम होते हैं.
ये भी देखें: उगते सूर्य को जल देने से होते हैं ये सारे लाभ, जानिए धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
सूर्य देव की कृपा पाने का सरल उपाय
रविवार को इन शास्त्रीय नियमों का पालन करने से जीवन के संकट दूर होते हैं, कार्यों में सफलता मिलती है और सूर्य देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

