8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऋषिकेश के धमाकेदार शतक से मेंटोर ने जूनियर कुदरा को 139 रनों से हराया

जिला जूनियर क्रिकेट लीग में जूनियर कुदरा क्रिकेट क्लब और मेंटोर क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ

भभुआ सदर. कैमूर जिला क्रिकेट संघ और द मॉडर्न स्कूल के बैनर तले क्रिकेटर नीतिश पटेल के स्मृति में आयोजित कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में जूनियर कुदरा क्रिकेट क्लब और मेंटोर क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच हुआ. इसमें मेंटोर ने जूनियर कुदरा को 139 रनों के विशाल अंतर से पराजित किया. सुबह मेंटोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में मात्र एक विकेट खोकर 268 रन बनाये. इसमें ऋषिकेश ने मात्र 89 गेंदों में 132 रन की नाबाद शानदार शतकीय पारी खेली. दूसरी तरफ गौरव गंभीर ने भी आउट होने से पहले 61 गेंद में 98 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके जवाब में जूनियर कुदरा की पूरी टीम महज 129 रनों पर ही ढेर हो गयी. इसमें कप्तान अनिकेत कुमार ने 46 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया. मेंटोर की ओर से ओम यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट, तन्मय श्रीवास्तव व गौरव गंभीर ने 1-1 विकेट प्राप्त करने में सफल रहे. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से मेंटोर के ऋषिकेश को बेहतरीन बल्लेबाजी और ओम यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए जिला टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य योगेंद्र यादव ने प्रदान किया. मैच में अंपायरिंग अंशू आर्या व आदर्श पटेल और स्कोरिंग सौरव कुमार ने किया. आज रविवार को जगजीवन स्टेडियम भभुआ में सब जूनियर क्रिकेट लीग में जूनियर ट्रॉफी फाइटर क्रिकेट क्लब का मुकाबला जूनियर कैमूर क्रिकेट क्लब से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel