21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : बोल बम से गूंजा खजुरा बजरंग बली का परिसर

इस वर्ष भी कृष्ण पक्ष एकादशी को गुरुवार की रात में बोल बम के नारों से क्षेत्र गूंज उठा. यहां खजुरा बजरंग बली के पास सैकड़ों की संख्या में कांवरिया बम विश्राम करते दिखे.

रामपुर. इस वर्ष भी कृष्ण पक्ष एकादशी को गुरुवार की रात में बोल बम के नारों से क्षेत्र गूंज उठा. यहां खजुरा बजरंग बली के पास सैकड़ों की संख्या में कांवरिया बम विश्राम करते दिखे. जमनियां गंगा से जल उठा कर दुर्गावती, जिगिन पुरवा, सइथा होते खजुरा बजरंग बली मंदिर के प्रांगण में रात विश्राम कर अहले सुबह उपरोक्त कांवरिया बम गुप्ताधाम के लिए निकल गये. चांद प्रखंड के दारूनपुर निवासी अजीत कुमार, शंकर बिंद, कमलेश यादव, बहेरियां निवासी रामदयाल बिंद, सइथा निवासी चंदन यादव आदि ने बताया सभी कांवरिया बम के लिए ठहरने की ग्राम वासियों ने व्यवस्था की थी. साथ ही फलाहारी बम को फल व अन्य बम के लिए भी समुचित व्यवस्था की गयी थी. कांवरिया बम सेवा समिति खजुरा के सदस्यों खाने के साथ सोने प कांवर रखने सहित सभी तरह की समुचित व्यवस्था की गयी थी. खजुरा में कांवरिया बम ने बताया यहां हम सभी कांवरिया बम के लिए समिति द्वारा समुचित व्यवस्था की जाती है. सैकड़ों की संख्या में कांवरिया बम जिनको चलते-चलते पैर में छाले पड़ गये थे, कुछ कांवरिया बम को बुखार हो गये थे वैसे कांवरिया बम के लिए सीएचसी द्वारा दवा आदि की भी व्यवस्था की गयी थी. स्वास्थ्य कर्मचारी कमलेश शर्मा द्वारा कांवरिया बम को दवा वितरण किया जा रहा था. कांवरिया बम ने बताया कि खजुरा से सबार नाथ बाबा के यहां दोपहर विश्राम किया जायेगा, इसके बाद सीधे उगहनी घाट पहुंचेंगे तथा रातों – रात शिवदानी के नगरी गुप्ताधाम पहुंच कर सुबह में जल चढ़ायेंगे. इस दौरान कांवरियों ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा की गयी निर्दोष तीर्थयात्रियों की निर्मम हत्या पर खजुरा हनुमान मंदिर के प्रांगण में शोकसभा का दो मिनट का मौन रखकर सभी मृतकों की आत्मा की शांति व उनके शोकाकुल परिवार को धैर्य व साहस देने हेतु ईश्वर से कामना की. समिति के सदस्य जंग बहादुर सिंह, गुलाब साह, कवल बिंद, भीम बिंद, बीरबल बिंद, हरे राम बिंद, पंकज बिंद, जमुना बिंद, टामा बिंद, अर्जुन बिंद, बिगाऊ पासवान, महेंद्र कहार, जोखु साह, संजय बिंद का योगदान रहा. उपमुखिया मुकुल सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, रिंकू सिंह, जितेंद्र सिंह व जय प्रकाश पांडेय सहित अन्य कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel