22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : आभूषण चोरी के मामले में चार माह बाद भी पुलिस का हाथ खाली

पुलिस ने माननीय के पिकअप वैन को 24 घंटे में किया बरामद

रामगढ़.

कहते हैं सामाजिक जीवन में आम और खास का बड़ा ही महत्व है. कुछ ऐसा ही नजारा रामगढ़ में देखने को मिला. तीन दिनों पहले पुलिस ने बाजार के एक गैस गोदाम से रामगढ़ विधायक के परिवार का पिकअप चोरी हो गयी थी. उसे 24 घंटे के अंदर रामगढ़ से 100 किलोमीटर दूर यूपी से बरामद कर लिया गया. वहीं, दूसरी तरफ आमलोगों के प्रति पुलिस को देखे, तो पिछले ढाई माह से रामगढ़ व नुआंव बाजार की दो दुकानों व एक मकान से चोरी गये लाखों रुपये के आभूषण व नकद रुपये बरामद नहीं हो सका है. पुलिस आरोपियों की पहचान व उनके ठिकाने की जानकारी होने के बाद भी पुलिस यूपी के बदायूं जाने के लिए विभागीय आदेश नहीं मिलने का हवाला देकर पीड़ितों की और पीड़ा बढ़ाने का काम कर रही है. इतना ही नहीं, छह माह पहले नुआंव बाजार की मुख्य सड़क से चोरी गये एक स्कॉर्पियो के सासाराम टोल प्लाजा पास करने का लोकेशन मिलने के बाद भी पुलिस के हाथ चोरों के गिरेबान तक अब तक नहीं पहुंचे. ऐसे में आम लोगों के बीच बरबस ही सवाल उठ रहे हैं कि क्या चोरी की घटनाओं के उद्भेदन के लिए माननीय होना जरूरी है.

दरअसल तीन दिनों पहले रामगढ़ बाजार के एक गैस एजेंसी प्रांगण से चोरी गये पिकअप वैन माननीय के परिजनों के नाम होने के चलते उनके आवेदन पर स्थानीय व अनुमंडल की पुलिस उक्त कांड के उद्वेदन के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी. वैन के वाहन चालक, खलासी व एक और लोग को थाने लाकर पूछताछ शुरू की. इधर, घटना वाले दिन मोबाइल का डंप लोकेशन लेने व कड़ी पूछताछ के बाद महज 24 घंटे के अंदर पुलिस थाने से 100 किलोमीटर दूरी तय कर पिकअप वैन को बरामद करते हुए घटना का उद्भेदन कर दिया गया. जबकि पिछले चार माह में रामगढ़, नुआंव में होने वाली चारचोरिया तीन मार्च को नुआंव बाजार के आर के ज्वेलर्स दुकान से 50 लाख के आभूषण की चोरी, 19 फरवरी को बाजार के गायत्री ज्वेलर्स दुकान से आलमारी तोड़ 12 लाख के आभूषण की चोरी, 22 फरवरी को रामगढ़ खोरहरा रोड के घर से सात लाख रुपये के आभूषण की चोरी व बीते 18 दिसंबर को बाजार की मुख्य सड़क के किनारे मनोरमा पैलेस के पास घर के आगे खड़ी उजले रंग की स्कॉर्पियो को थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर खड़ी चोरी गयी स्कॉर्पियो आज भी पुलिस पकड़ से दूर है.

इधर, कैमूर में स्वर्ण दुकानों से चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बीते आठ अप्रैल को चोरों द्वारा एक बार फिर बक्सर जिले के इटाढी के जमुआव गांव में पूनम ज्वेलर्स की दुकान में चोरी के दौरान पुलिस नहीं, बल्कि ग्रामीणों द्वारा पकड़कर पुलिस के सौंपे जाने के बाद व पुलिसिया पूछताछ में आरोपि द्वारा अपना जुर्म कबूलते हुए रामगढ़ व नुआंव में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात बताते हुए चोरी गये आभूषणों को गैंग के सरगना यूपी के बदायूं का रहने वाला कल्लू के पास जेवरात होने की बात बताने के ढाई माह बाद भी कैमूर पुलिस न तो पकड़े गयी और न आरोपित को रिमांड पर ले सकी. न ही गैंग के सरगना की गिरफ्तारी व जेवरों की बरामदगी के लिए यूपी के बदायूं जा सकी. ऐसे में चोरी का शिकार हुए दुकानदार व ग्रामीणों के मन में फिल्मों में दिखाये जाने वाले आम व खास का अंतर इन दिनों धरातल पर दिख रहे हैं.

बीते चार माह में रामगढ़ व नुआंव में हुई चोरी की घटनाओं का नहीं हो सका उद्भेदन

# 19 फरवरी को गायत्री ज्वेलर्स से 12 लाख के आभूषण उड़ाये थे चोरबीते 19 फरवरी की देर रात अज्ञात चोरों ने नुआंव बाजार के गायत्री ज्वेलर्स के आलमारी को तोड़ लगभग 12 लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण, जिनमें पांच किलो चांदी व 100 ग्राम सोने के आभूषणों की चोरी कर पुलिस को चुनौती देने का काम किया था. उक्त कांड में पुलिस को घटना स्थल से 200 मीटर दूर राम जानकी मंदिर में लगाये गये तीन अज्ञात चेहरे ढके चोरों के सुराग मिले थे. किंतु, अब भी पुलिस पकड़ से आरोपित दूर है.

# तीन मार्च को नुआंव बाजार के ज्वेलर्स दुकान से 50 लाख के आभूषण की हुई थी चोरीबीते तीन मार्च को नुआंव बाजार के आर के ज्वेलर्स दुकान में सेंध लगाकर अज्ञात चोरों ने 50 लाख के आभूषण व 50 हजार नकद की चोरी कर ली थी. इसको लेकर आक्रोशित व्यवसायियों ने मोहनिया-बक्सर पथ के जगदेव चौक को चार घंटे तक जाम किया था. पुलिस के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की थी. उक्त घटना में पीड़ित दुकानदार राजेश वर्मा, पिता विश्वनाथ सेठ ने थाने में तिजोरी में रखे गये 580 ग्राम सोने व 16 किलो ग्राम चांदी के आभूषणों के साथ 50 हजार रुपये नकद चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

# 18 दिसंबर को स्कॉर्पियो की हुई थी चोरीबीते 18 दिसंबर को नुआंव थाने से महज 100 मीटर दूर मुख्य सड़क के किनारे खड़ी उजले रंग की स्कॉर्पियो को चोरों ने उड़ाने का काम किया था. पीड़ित वाहन स्वामी ललित कुमार, पिता बिहारी प्रसाद ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. स्कॉर्पियो का अंतिम लोकेशन सासाराम टोल प्लाजा से डेहरी की तरफ जाने का भी मिला, किंतु छ माह बाद भी पुलिस के हाथ खाली है.

# क्या कहते हैं नुआव थाना अध्यक्षईटाढ़ी में पकड़े गये आरोपित को रिमांड पर लेने के लिए भेजे है, पर उसके पैर में स्टील के रॉड लगे होने के कारण अभी जेल अधीक्षक द्वारा परमिशन नहीं दिया गया है. आरोपितों की पहचान बदायूं के थाने से पूरी कर ली गयी है. राज्य से बाहर जाने के लिए वरीय पदाधिकारियों के आदेश कुछ दिनों पहले मिले है, मुहर्रम पर्व के बाद हम यूपी के बदायूं जायेगे.

विकास कुमार, थानध्यक्ष, नुआंव

# क्या कहते हैं रामगढ़ थाना अध्यक्षपिकअप वैन की बरामदगी मामले में पीड़ित ने प्राथमिकी के लिए थाने को कोई आवेदन नहीं दिया है. उनके द्वारा पिकअप वैन को ड्राइवर द्वारा दूसरे जगह ले जाने की बात बताते हुए लिखित आवेदन दिया गया है. इससे उक्त मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. राजू कुमार, रामगढ़, थाना अध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel