भभुआ शहर. प्रखंड क्षेत्र के सीकठी, कुंज, अकरी, रुईया, दरौली गांव में रविवार को किसानों के बीच कृषि ज्ञान वाहन के माध्यम से उन्नत किस्म की खेती करने व मोटे अनाज, दलहन तथा तेलहन फसलों सहित बागवानी व सब्जी के फसलों की आधुनिक खेती के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही किसानों के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. ज्ञान रथ में लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म दिखाकर किसानों को उन्नत खेती की जानकारी दी जा रही है. दरअसल, किसानों को उन्नत बीज का प्रयोग करने, खेत तैयार करना, उचित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग, जलवायु परिवर्तन के चलते आ रहे बदलावों आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

