भभुआ नगर. अहर्ता तिथि 01-07-2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में बुधवार को मतदान केंद्र के युक्तिकरण के संबंध में जनप्रतिनिधियों व सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों व सचिवों के साथ मां मुंडेश्वरी सभागार कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्धारित अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण व निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर चर्चा की गयी. डीएम ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के पत्र के आलोक में मतदान केंद्रों का युक्तिकरण से संबंधित कार्यक्रम प्राप्त हुआ है. आयोग व विभाग से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा मतदान केंद्रों को शत प्रतिशत भौतिक सत्यापन के बाद 1200 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केंद्रो का युक्तिकरण करते हुए प्रस्ताव समर्पित किया गया था. इसके आधार पर जिला अंतर्गत सभी चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान सूची का प्रारुप प्रकाशन बुधवार को किया गया है. बैठक के दौरान डीएम ने कि कि वर्तमान में कुल 278 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जिसमें 1200 से अधिक निर्वाचक पंजीकृत है. आयोग के निर्देश के आलोक में 1200 से अधिक निर्वाचक वाले मतदान केंद्रों का युक्तिकरण करते हुए 222 नये मतदान केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव है. प्रस्ताव के अनुसार, युक्तिकरण के बाद मतदान केंद्रों की कुल संख्या 1484 हो जायेगी. डीएम ने कहा कि जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र का प्रस्ताव प्रकाशित प्रारूप मतदान केंद्र के अनुसार युक्तिकरण के बाद अब जिले में कुल मतदान केंद्र 1484 हो गये हैं. जबकि पूर्व से अनुमोदित मतदान केंद्र की संख्या 1262 था. यानी चारो विधानसभा क्षेत्रों में 278 मतदान केंद्र बढ़ गये हैं. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पूर्व से अनुमोदित कुल मतदान केंद्रों की संख्या 294 थी. युक्तिकरण के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में अब कुल मतदान केंद्र की संख्या 346 हो गयी है. यानी 52 मतदान केंद्र की बढ़ोतरी हुई है. इस विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदान केंद्र की संख्या 72 हैं. इसी तरह मोहनिया विधानसभा में पूर्व से अनुमोदित बूथ की संख्या 297 थी. युक्तिकरण के बाद यहां बूथ की संख्या अब 354 हो गयी है. इस क्षेत्र में 57 मतदान केंद्र की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह भभुआ विधानसभा में पूर्व से अनुमोदित बूथ की संख्या 312 थी और युक्तिकरण के बाद बूथ की संख्या अब 354 हो गयी है, यानी भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 42 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसी तरह चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में पूर्व से अनुमोदित बूथ की संख्या 359 थी, युक्तिकरण के बाद के बाद बूथ की संख्या 430 हो गयी है, यानी चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 71 नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. साथ हीं जिला पदाधिकारी ने कहा की प्रकाशित किये गये मतदान केंद्र की सूची पर सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा सर्व सहमति से स्वीकृति दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

