12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : वार्ड 12 में लोगों के घरों में घुसा नालियों का गंदा पानी

शहर में नगर पर्षद की घोर लापरवाही और नाले-नालियों का प्रवाह रुक जाने से वार्ड 12 में पिछले तीन दिनों से वार्डवासियों के घरों में गंदा पानी प्रवेश कर जा रहा है.

भभुआ सदर. शहर में नगर पर्षद की घोर लापरवाही और नाले-नालियों का प्रवाह रुक जाने से वार्ड 12 में पिछले तीन दिनों से वार्डवासियों के घरों में गंदा पानी प्रवेश कर जा रहा है. इसके चलते लोग बरसात से पहले ही जलजमाव को झेलते हुए नारकीय जीवन जीने को विवश है. नालियों के जाम रहने से वार्ड 12 स्थित खादी भंडार गली में रहनेवाले सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हैं. इसको लेकर वार्ड पार्षद प्रमोद पाठक और वार्ड के लोगों द्वारा कई बार लिखित रूप से आवेदन देकर व मौखिक रूप से नगर पर्षद के अधिकारियों को जानकारी देते हुए इस नारकीय स्थिति से निजात दिलाने की गुहार लगाते-लगाते थक गये, लेकिन नगर पर्षद द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. हालांकि, नगर पर्षद के कर्मी जाम नालियों की साफ सफाई भी कर रहे हैं, लेकिन कई जगहों से नालियों के क्षतिग्रस्त होने और उसमें कचरा व शिल्ट जमा होने की वजह से नालियों का जमा पानी निकल नहीं रहा है. पानी नहीं निकलने की वजह से पिछले चार दिनों से नालियों का गंदा पानी घरों में जमा है. लोग मजबूरी में उसी गंदे जलजमाव वाले पानी के बीच आने-जाने को मजबूर है. दरअसल, वार्ड 12 में नालियों से निकलने वाला गंदा पानी पूर्व में वार्ड के रहनेवाले ओमप्रकाश सिंह की निजी जमीन में जमा हो रहा था. लेकिन, निजी जमीन मालिक ने नालियों के जा रहे पानी को अब रोक दिया है. पानी रोके जाने से नालियों से निकला पानी अब सड़क पर और लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है, जिसके चलते लोगों को आना-जाना दुश्वार हुआ है. वार्ड 12 के वार्ड पार्षद प्रमोद पाठक ने बताया कि पहले निजी जमीन में नाली का पानी इकट्ठा होता था, लेकिन जिस जमीन पर पानी इकट्ठा होता था उसके मालिक ने अब पानी के प्रवेश करने से रोक दिया है. इस परेशानी से नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी और नगर अध्यक्ष को कई बार सूचित किया गया. लेकिन, चार दिन बीत जाने के बाद भी जल निकासी का कोई उपाय नहीं किया जा सका. वार्ड पार्षद का आरोप था कि इसके पूर्व भी कई बार जलनिकासी के अलावा सड़क निर्माण, वार्डवासियों को आ रही अन्य समस्याओं से अवगत कराया गया है, लेकिन अवगत कराये जाने के बावजूद ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इधर, नाली निकासी की व्यवस्था नहीं करने और नाली के ओवरफ्लो होने से लोगों की जिंदगी नारकीय बनी हुई है. =गंदे पानी से लोग आने-जाने को मजबूर दरअसल, हर साल बारिश के मौसम में शहर के वार्ड 12 में कभी सड़क का निर्माण, तो कभी जलजमाव की समस्या लोगों के लिए परेशानी खड़ी करती है. पिछले छह सालों से लोग नाली-गली के निर्माण को लेकर फरियाद लगा थक चुके है, लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हो सकी है. वार्ड 12 निवासी प्रद्युम्न तिवारी, निरुपमा पांडेय, दिनेश सिंह आदि का कहना था कि बरसात आने के बाद हर साल हमलोगों को नरक झेलनी पड़ती है और नालियों के क्षतिग्रस्त हो जाने या जाम रहने से कई कई दिनों तक जलजमाव से छुटकारा नहीं मिलता और घरों तक में नालियों का पानी घुस जाता है. यानी एक प्रकार से पूरी बरसात तीन हजार से अधिक की आबादी नरक झेलती है. लेकिन, इस बार तो बरसात से पहले ही नालियों के जाम हो जाने से नरक भोगना पड़ रहा है. = वैकल्पिक व्यवस्था तक जमीन मालिक से लगायी गुहार इधर, चार दिनों से जलजमाव झेल रहे वार्ड 12 के लोगों की समस्या को भले ही नगर प्रशासन द्वारा नहीं सुनी जा रही हो. लेकिन वार्ड के पार्षद इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर तत्पर दिखे. पार्षद प्रमोद पाठक ने रविवार को जिस खाली जमीन पर पूर्व में नालियों का पानी जमा हो रहा था, उक्त जमीन के मालिक से बात की और उनसे गुहार लगायी कि वैकल्पिक व्यवस्था होने तक वह अपनी जमीन में पानी जाने दें. इस पर जमीन मालिक ने अपनी सहमति दी है. वार्ड पार्षद ने बताया कि फिलहाल जेसीबी की मदद से पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है. = जलजमाव के चलते लड़कियों ने कोचिंग जाना छोड़ा – तीन दिन से वार्ड में सड़क पर और कई घरों में नालियों का गंदा और बदबूदार पानी जमा है, जिसके चलते कई लड़कियां कोचिंग और कॉलेज नहीं जा पा रही है. नगरपालिका के बगल में रहने के बावजूद नप के अधिकारी इसपर ध्यान नही दे रहे है. संतोष कुमार त्रिपाठी -हर साल बरसात के मौसम में वह लोग जलजमाव झेलते हैं, लेकिन इस बार बरसात से पहले ही जलजमाव झेलना पड़ रहा है. सड़क और मकानों के बाहर व अंदर पानी जमा रहने से बीमार होने का खतरा बना रह रहा है. कई लोग तो बीमार भी हो रहे है. मो हैदर -तीन दिन से घर में नाली का पानी जमा है, जिसके चलते बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग घरों में कैद होकर रह गये हैं. नगर प्रशासन से अपील है कि जल्द से जल्द वार्डवासियों को इस नरक से छुटकारा दिलाए. शीला कुमारी = समस्या का निराकरण नहीं हुआ, तो सड़क पर उतरेंगे लोग वार्ड 12 के वार्ड पार्षद प्रमोद पाठक का कहना था कि उनके द्वारा नगर पर्षद के इओ और अध्यक्ष से गुहार लगायी गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. पिछले तीन दिनों से खादी भंडार गली आदि जगहों पर भयंकर जलजमाव है. अगर नगर पर्षद उनलोगों की नहीं सुनती है और इस नारकीय स्थिति से निजात नहीं दिलाती है तो लोग आज सोमवार को सड़क पर उतरेंगे और इसका विरोध करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel