12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : आज बम्हौरखास व दादर पंचायत में होगा पंचायत उपचुनाव

तैयारी पूरी. सुबह सात से शाम पांच बजे तक वार्ड सदस्य पद के लिए होगा मतदान

मोहनिया सदर.

बुधवार की सुबह सात से शाम पांच बजे तक प्रखंड की दो पंचायतों में रिक्त पड़े वार्ड सदस्य पद के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू होगा. बम्हौरखास पंचायत के वार्ड संख्या एक पांडेय बम्हौर से वार्ड सदस्य पद के दो दावेदार संजू देवी व रोहित मिश्रा के राजनीतिक भाग्य का फैसला वार्ड एक के 539 मतदाता इवीएम का बटन दबाकर करेंगे. इसके लिए मध्य विद्यालय बम्हौरखास में मतदान केंद्र बनाया गया है. वहीं, दादर पंचायत के वार्ड पांच मामादेव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है. उक्त वार्ड में वार्ड सदस्य पद के लिए शिवनारायण चौधरी व वकील मौर्य अपना भाग्य आजमा रहें है. यहां 705 वोटर इवीएम का बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दोनों पंचायतों में वार्ड सदस्य पद के लिए कांटे की टक्कर होगी. किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा, यह आज शाम तक लगभग साफ हो जायेगा. अब देखना यह होगा कि दोनों पंचायत में पीपल का पता लहरायेगा या फिर गेहूं की बाली, इसका वास्तविक परिणाम आगामी 11 जुलाई को मतगणना के बाद ही सामने आयेगा.

इवीएम के साथ पोलिंग पार्टी रवाना

मंगलवार दोपहर बाद प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन से चुनाव सामग्री (इवीएम) के साथ दोनों मतदान केंद्र के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गयी. मतदान अधिकारी व कर्मियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान वाहनों पर सवार होकर अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हो गये. मंगलवार की शाम सभी मतदान पदाधिकारी, पुलिसकर्मी अपने बूथ पर पहुंच गये. बुधवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. मतदान के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मी व पुलिस पोल्ड इवीएम को लेकर बीआरजीएफ भवन के ग्राउंड फ्लोर के एक कक्ष में बनाये गये ब्रज गृह में रखा जायेगा, जहां दिन रात आधुनिक हथियारों से लैस पुलिस के जांबाज जवानों की निगरानी में रहेगा.

मतदान को लेकर किये गये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पंचायत उपचुनाव 2025 को लेकर मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया हैं. इसके लिए दोनों पंचायत में बनाये गये मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट, सेक्टर पदाधिकारी, जोनल पदाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी के साथ ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हैं. इनके साथ ही पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इसका विशेष ख्याल रखा जायेगा. सुबह से ही फ्लाइंग स्काट के पदाधिकारी सभी मतदान केंद्रों का लगातार निरीक्षण करेंगे, ताकि किसी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े. मतदान के दौरान यदि किसी तरह की समस्या आती है, तो उससे निबटने के लिए पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी विशेष एहतियात बरतें.

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने का निर्देश

पोलिंग पार्टी के रवाना होने से पूर्व मतदान कर्मियों, पदाधिकारियों, जवानों को संबोधित करते के लिए निर्वाची पदाधिकारी पंचायत उपचुनाव सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार दास ने कहा कि आप लोग पूरी ईमानदारी व तत्परता के साथ यह सुनिश्चित करेंगे कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सकें. यह ध्यान रहे कि मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो. यदि किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास करता है, तो इसकी तुरंत सूचना वरीय पदाधिकारियों को दें. ताकि समय रहते किसी भी परिस्थिति से निबटा जा सके. मतदान सभी का संवैधानिक अधिकार है और यह आप लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि उस वार्ड का प्रत्येक वोटर शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करें. इसलिए उन्हें किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े़ आप लोगों की सहायता के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. साथ ही वरीय पदाधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे. हर हाल में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराना सभी मतदान पदाधिकारी, कर्मी सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel