23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : “5.41 करोड़ की लागत से भभुआ शहर में बनेंगे दो मुख्य नाले

नगर विकास विभाग से भभुआ शहर में दो मुख्य नाला निर्माण को मिली प्रशासनिक स्वीकृति

Audio Book

ऑडियो सुनें

भभुआ कार्यालय. शहर की मुख्य सड़क कैमूर स्तंभ से एकता चौक व एकता चौक से पटेल चौक तक के बीच सभी नाले पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. इस कारण बारिश के मौसम में सड़कों पर पानी लग जाता है. अक्सर यह देखा जाता है कि एकता चौक के पास एवं सदर अस्पताल के सामने हल्की भी बारिश होने पर घुटने तक पानी लग जाता है. इस कारण लोगों को नाली के पानी से होकर गुजरना पड़ता है. यही नहीं नाला ध्वस्त होने के कारण बारिश का पानी सदर अस्पताल के परिसर या फिर स्टेडियम गेट के पास पुराना ब्लॉक के सामने अक्सर पानी लगा रहता है. इन सभी जगह पर पानी नल ध्वस्त होने के कारण लगता है. इसको लेकर नगर पर्षद के तकनीकी पदाधिकारी ने नगर पर्षद अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी को इसकी लिखित रिपोर्ट भी पहले ही दी जा चुकी है. बताया गया है कि शहर के सभी मुख्य नाले पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. इके बाद कार्यपालक पदाधिकारी व अध्यक्ष के द्वारा भभुआ में मुख्य सड़क पर पांच बड़ा नाला के निर्माण के लिए विभाग को पत्र भेजा गया था. इसमें पांच करोड़ 41 लाख की लागत से दो मुख्य नाला का निर्माण के लिए नगर विकास विभाग के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. इससे अब भभुआ शहर में दो मुख्य नाला निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. हालांकि, दो नाला निर्माण से शहर में जलजमाव की समस्या से आशिक समाधान ही हो सकेगा. क्योंकि, शहर के सभी मुख्य नाले पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं. जिसे लेकर प्रस्ताव बनाकर भी विभाग को भेजा गया है. इसके बावजूद सिर्फ दो नाले के निर्माण की सकृति मिलने से भभुआ शहर में आगामी बरसात में भी जलजमाव की समस्या से लोगों को जूझना ही पड़ेगा.

स्टेडियम गेट से एकता चौक तक रोड के दक्षिण तरफ बनेगा नाला

नगर विकास विभाग से जो दो नाला बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इसमें पहला नाला जगजीवन स्टेडियम गेट से एकता चौक तक रूट के दक्षिण तरफ निर्माण होगा. इसके निर्माण के लिए नगर विकास विभाग की ओर से दो करोड़ 64 लख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. इस नल के निर्माण से स्टेडियम गेट के पास सदर अस्पताल में एकता चौक के निकट जो पानी सड़कों पर लग जाया करता था, वहां अब पानी आसानी से निकल जायेगा. इसके अलावा सदर अस्पताल सहित सड़क के दक्षिण तरफ एकता चौक से लेकर स्टेडियम गेट तक अन्य जगहों पर लगने वाला पानी भी निकल जायेगा.

एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक रोड के पूरब बनेगा दूसरा नाला

इसी तरह से नगर विकास विभाग की ओर से दूसरा नाला एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक स्वीकृति दी गयी है. इस नाले के निर्माण के लिए दो करोड़ 78 लख रुपये की स्वीकृति दी गयी. इससे एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक रोड के पूरब तरफ रहने वाले लोग या मुहल्ले में पानी निकासी की समस्या से थोड़ी राहत जरूर मिल जाएये. साथ ही एकता चौक के पास स्टेडियम के तरफ से आने वाले नाले को कैमूर स्तंभ तक जाने वाले नाले में जब जोड़ दिया जायेगा, तो स्टेडियम से लेकर कैमूर स्तंभ तक रोड के दक्षिण व पूर्व तरफ के मुहल्ले में पानी निकासी की समस्या में थोड़ा रहा तो जरूर मिलेगा

दो नालों के निर्माण से आंशिक समस्या का होगा समाधान:

नगर विकास विभाग एवं नगर परिषद भभुआ जिस रफ्तार से शहर में नाला निर्माण करने की दिशा में कार्रवाई कर रही है. इससे तो यही लग रहा है कि अभी और लंबे समय तक शहर के लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ेगा. शहर का सारा नाला पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. पिछले कई सालों से शहर के लोग जल जमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने के काफी लंबे समय के बाद दो नालों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. अगर इसी कछुए के चाल से नला निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी जाती रही, तो अगले कई वर्ष भभुआ शहर के सभी नालों की निर्माण में लग जायेगा. जिन दो नाले के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिली है, उस शहर में जलजमाव की समस्या का आशिक समाधान नहीं हो सकेगा.

इन नालों के निर्माण के लिए नहीं मिल सकी है स्वीकृति

एकता चौक से पटेल चौक तक सड़क के उत्तर तरफ के नाले भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके है. उसके निर्माण के लिए भी प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है. लेकिन उस पर अभी कोई मंजूरी नहीं मिली है. इसके अलावा एकता चौक से कैमूर स्तंभ तक रोड के पश्चिम तरफ कैमूर स्तंभ से अखलासपुर बस स्टैंड तक रोड के पश्चिम तरफ का नाले भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है. उसके निर्माण को लेकर भी कोई स्वीकृति विभाग से नहीं मिली है. इसके अतिरिक्त पटेल चौक से सुवरा नदी तक रोड के दोनों तरफ तरफ नल की जरूरत है. उसे लेकर भी स्वीकृति नहीं मिली है, तो इस तरह से उक्त दो नाले के निर्माण से शहर में जलजमाव की समस्या से आशिंक समाधान ही हो सकेगा. जो गंभीर समस्या है वह फिलहाल समाप्त होता नहीं दिख रहा है. इसके लिए नगर पर्षद जब तक की उक्त दो नालों के अलावा मुख्य सड़क के अन्य सभी नालों का निर्माण नहीं करता है, तब तक मुख्य सड़क पर जल जमाव की समस्या से निजात मिल पाना संभव नहीं दिख रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel