23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुदरा शहर में श्रद्धा भक्ति के साथ निकली जगन्नाथ रथयात्रा

नगर पंचायत में शुक्रवार को श्रद्धा भक्ति के साथ जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली गयी.

कुदरा. नगर पंचायत में शुक्रवार को श्रद्धा भक्ति के साथ जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकाली गयी. शहर के जगन्नाथ मठ से श्रीकृष्ण, बलभद्र व सुभद्रा की विधि पूर्वक आरती व पूजन के बाद रथयात्रा आयोजन का श्री गणेश किया गया. जगन्नाथ मठ में सैकड़ों की संख्या में जुटे श्रद्धालुओं ने रथ की डोरी खींचकर पूरे शहर का भ्रमण कराया. रथ शोभायात्रा जगन्नाथ मठ से कंकाली मंदिर स्थित रामलीला मैदान होते मुख्य बाजार के रास्ते महाबीर स्थान पहुंची, यहां से शिव चौक होते कुदरा-भभुआ रोड चौराहे के रास्ते स्टेशन रोड होते सर्विस सड़क मार्ग से थाना होते हुए रामलीला मैदान पहुंचा. रथ यात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं ने रथ की डोरी खींचकर अपने को धन्य कर पुण्य का भागी बना. उक्त अवसर पर श्रद्धालुओं ने कीर्तन भजन के साथ जय जगन्नाथ के जयघोष करते रहे. जय जगन्नाथ के जयघोष से शहर का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. इधर, रथयात्रा कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गयी. रथयात्रा के साथ काफी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी मौजूद रहे. रथयात्रा में श्रद्धालुओं के साथ जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व क्षेत्र के गणमान्यजन रहे. रथयात्रा में गर्मी व धूप होने के कारण थके प्यासे श्रद्धालुओं के लिए शहर के सभी चौक चौराहे व रिहायसी मुहल्ले में समाजसेवियों द्वारा शीतल पेयजल का इंतजाम किया गया. रथयात्रा रामलीला मैदान से वापस होकर पुनः जगन्नाथ मठ पहुंची व रथयात्रा का समापन किया गया. रथयात्रा समापन के बाद जगन्नाथ मठ में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. यहां श्रद्धालुओं ने रथयात्रा के भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर मुख्य पार्षद सुरेंद्र पाल, समाजसेवी रिशु सिंह, पीएन पासवान, थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अधिकारी व श्रद्धालु रहे. # रथ पर सवार कृष्ण, बलभद्र व सुभद्रा के रथ की डोरी खींचकर श्रद्धालुओं ने कराया नगर भ्रमण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel