21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : जिले के 46 खतरनाक ब्लैक स्पॉट, जो अप्रैल महीने में लील गयीं 14 जिंदगियां

जिले में आये दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. इन हादसों में कुछ तो वाहनों की ओवर स्पीड, अतिक्रमण, तो कई प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं. केवल इस साल के चल रहे अप्रैल महीने की ही बात करें, तो 14 मौत एनएच दो, चैनपुर-भभुआ और मोहनिया-भभुआ मुख्य सड़क, रामगढ़, मोहनिया, कुदरा,पुसौली आदि स्थानों पर हो चुकी हैं.

भभुआ सदर. जिले में आये दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं. इन हादसों में कुछ तो वाहनों की ओवर स्पीड, अतिक्रमण, तो कई प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं. केवल इस साल के चल रहे अप्रैल महीने की ही बात करें, तो 14 मौत एनएच दो, चैनपुर-भभुआ और मोहनिया-भभुआ मुख्य सड़क, रामगढ़, मोहनिया, कुदरा,पुसौली आदि स्थानों पर हो चुकी हैं. जबकि, इस साल 2024 के जनवरी महीने से सड़क दुर्घटनाओं में कुल 80 लोगों की जान जा चुकी है. इसमें जनवरी में 15 मौत, फरवरी महीने में सबसे अधिक 33 मौत, मार्च महीने में 15 मौतें हो चुकी है. दरअसल, जिले में सबसे ज्यादा खतरनाक ब्लैक स्पॉट एनएच टू पर है, जहां सर्वाधिक हादसे होते हैं. खासकर, दुर्गावती के डहला मोड़ से लेकर कुदरा के भभुआ कुदरा मोड़ तक की सड़क पर जगह-जगह ब्लैक स्पॉट चिह्नित है. इधर, एनएच टू के बाद भभुआ-मोहनिया एनएच 219 भी सड़क दुर्घटनाओं के मामले में खतरनाक हो चुकी है, जहां केवल अप्रैल महीने में ही आधा दर्जन से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. बावजूद जिला प्रशासन या फिर परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस लगातार हो रही इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है. गौरतलब है कि जिले से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच टू पर सबसे अधिक दुर्घटनाएं होती हैं. एनएच होने के कारण अक्सर भारी व मालवाहक ट्रक सहित छोटे वाहन तेजी से फर्राटे भरते हुए निकलते है. अधिक रफ्तार के कारण अधिकांश दुर्घटनाएं घटित होती हैं या कभी-कभी यातायात के नियमों का पालन न करना भी जानलेवा साबित हो जाता है. दूसरी तरफ दुर्गावती से लेकर कुदरा तक जगह-जगह अंडरपास की व्यवस्था नहीं होने के कारण भी एनएच पार करने के दौरान लोग दुर्घटना के शिकार हो जा रहे हैं. =इन वजहों से हो रही हैं सड़क दुर्घटनाएं सड़क दुर्घटना के पीछे वाहनों की तेज रफ्तार, अंधा या तेज मोड़, बिना संकेतक लगे चौराहे के साथ, हाइवे के कट्स के साथ रोड पर बने गड्ढे सबसे ज्यादा जिम्मेदार होते हैं. इन वजहों से जिन स्थानों पर सबसे ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं उन्हें ब्लैक स्पॉट कहा जाता है. इसके अलावा चालकों की लापरवाही, गलत साइड से प्रवेश करना, अधिक रफ्तार, नशे में वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग, सड़कों की खराब स्थिति, जर्जर वाहन, ओवरटेक, यातायात नियमों का पालन नहीं करना, डेंजर प्वाइंट पर साइन बोर्ड न होना, हाइवे या मेन सड़क पर बने अनियमित कट, बिना प्रशिक्षण के तैनात ट्रैफिक जवान, पुल और बड़े नालों के पास रेलिंग न होना, बिना हेलमेट व कम उम्र के बच्चों के हाथ में बाइक भी सड़क हादसों के मुख्य वजह बन रहे है. =भभुआ में 21 व मोहनिया अनुमंडल में 25 ब्लैक स्पॉट चिह्नित =भभुआ अनुमंडल : सारंगपुर मोड़, मरीचांव गेट, सोनहन- सिलौटा मोड़, अंबेडकर कालोनी, बेलांव-बसुहारी मोड़, बेलांव बाजार मोड़, करमचट-बगही नहर, आरडी 84, सबार गांव के पास, भगवानपुर- भैरवपुर गांव के पास, हनुमान घाटी, अधौरा पहाड़ी घाटी, अधौरा-धरती माई मोड़, जलेबिया मोड़, औखरगाड़ा मोड़, चैनपुर – परईया मोड़, हजरा पुल, करजी से गेहूंआ गांव तक, कुशहरिया गांव और पुल, चांद- अईलाया मोड़, चांद नहर पुल रामगढ़. =मोहनिया अनुमंडल : नुआंव-पंजराव मोड़, कुदरा-पुसौली बाजार मोड़, चिलबिली मोड़, सकरी मोड़, लालापुर से बनभोज होटल तक, बघेल स्कूल से पुसौली बाजार, चिलबिली से करमा मोड़, लालापुर ओवरब्रीज से बनभोज होटल, पंचपोखरी से भगीना होटल, नाथोपुर से अमिरथा, खुर्माबाद से पछाहगंज तक दुर्गावती-धेनक्षा मोड़, पीपरी मोड़, भरसिंघा मोड़, चेहरिया से कल्याणपुर विद्यालय तक, बिछिया स्कूल से शेखाडीह बाबा, दहला से दुर्गावती थाना, महादेव होटल से डिडखिली, कुलहड़िया मोड़ से भेरिया, अनपूर्णा होटल से धनेक्षा, खजुरा काली माता के पास, रोहिया से मड़हिया गांव तक, कल्याणपुर से चेहरियां तक, धनेक्षा से महमूदगंज तक, शारदा ब्रजराज, पटना मोड़ से बरेज तक,दसौती नहर, लहुरबारी बहुआरा, स्वास्तिक होटल से एमपी कॉलेज तक, पानापुर से शहीद बाबा टेकरा तक, संजीवनी अस्ताल के पास से पटना मोड़ व चांदनी चौक मोहनिया. =जिले के सबसे अधिक दुर्घटना बाहुल्य वाले क्षेत्र -नुआंव व रामगढ़ में गर्रा मोड़, पनसेरवा मोड़, डहरक पुल, कान्ही मोड़, रामगढ़ नुआंव सड़क पर सिसौड़ा त्रिमुहानी, नुआंव टेढी पुल के समीप. -चैनपुर में भभुआ-चांद सड़क पर परैया मोड़, चैनपुर नहर कॉलोनी के सामने संकरी पुल, हजरा पुल, अमाव के समीप ननना मोड़. -रामपुर में भभुआ-सबार सड़क पर सोनरा व बसुहारी मोड़. -दुर्गावती में एनएच टू से निकले मरहिया व डहला मोड़, धनेच्छा उच्च विद्यालय के समीप स्थित महमुदगंज. -भभुआ-कुदरा सड़क पर टेढ़वा मोड़ व भभुआ-चांद सड़क पर परैया मोड़, परसिया के समीप. -मोहनिया में एनएच 2 पर देवकली, स्वास्तिक होटल के पास, एमपी काॅलेज के पास, पटना मोड़, मुठानी पुसौली पावरग्रिड स्थल. =जनवरी से 30 अप्रैल तक हुए 99 सड़क दुर्घटनाओं में 80 लोगों की जा चुकी है जान माह सड़क दुर्घटना मौतें घायल जनवरी 22 15 11 फरवरी 35 33 58 मार्च 28 18 19 अप्रैल 14 14 11

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel