चैनपुर. शिक्षा विभाग ने विद्यालय में नामांकित छात्राओं के यू-डायस पोर्टल पर प्रोग्रेशन के लिए सभी प्रधानाध्यापक को निर्देश था. इस निर्देश के बावजूद प्रखंड क्षेत्र के 27 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने स्टूडेंट प्रोग्रेशन का कार्य शुरू ही नहीं किया. इसको देखते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद ने सभी 27 प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि सत्र बदलने के बाद उपस्थिति पंजी में सभी छात्र अगले क्लास में चले गये हैं, लेकिन यू-डायस पोर्टल पर अपलोड किये गये छात्रों का डाटा अभी भी पिछले शैक्षणिक सत्र के आधार पर ही चल रहा है. जबकि, इसके लिए मासिक बैठक के दौरान भी सभी प्रधानाध्यापकों को स्टूडेंट प्रोग्रेशन का कार्य जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन प्रधानाध्यापकों के द्वारा स्टूडेंट प्रोग्रेशन के कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है. ऐसे एचएम से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. साथ ही हिदायत दी गयी है की यदि स्टूडेंट प्रोग्रेशन का कार्य पूरा नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया जायेगा. जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है, उनमें प्राथमिक विद्यालय शिवपुर, घाटी बखारी, उर्दू मकतब बिउर, चरवाहा विद्यालय चैनपुर, प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया, महुली, झरिया, धुमरदेव, खरगीपुर, जगरिया, नेउरा, नाउडीह, चिताढ़ी, डुमरिया, दुबे के सरैया, रमौली, हरगांव, शेरपुर, सलेमपुर एवं खरौरा विद्यालय सहित कुल 20 विद्यालय शामिल हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इन प्राथमिक विद्यालयों के बाद उर्दू मध्य विद्यालय बिउर, उर्दू मध्य विद्यालय चैनपुर, उर्दू मध्य विद्यालय नौघरा, मध्य विद्यालय भदौरा, मध्य विद्यालय मसोइ खुर्द, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिकंदरपुर, प्लस टू उच्च विद्यालय चिताढ़ी के प्रधानाध्यापकों से भी स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण के साथ-साथ इन सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द स्टूडेंट प्रोग्रेशन का कार्य पूर्ण करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

