13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिनी अभियान के तहत आयुष्मान कार्ड बनना हुआ शुरू

सभी पात्र लाभुकों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड सोमवार से जिले में बनना शुरू हो गया है

भभुआ सदर. तीन दिनी अभियान के तहत केंद्र सरकार के आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना व 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी पात्र लाभुकों के लिए आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड सोमवार से जिले में बनना शुरू हो गया है. हालांकि, तीन दिनी इस विशेष अभियान के पहले ही दिन सोमवार को लोड अधिक रहने व एकाएक सर्वर डाउन हो जाने से कार्ड बनाने में ऑपरेटरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सर्वर के धीमा रहने से भभुआ शहर के कई सेंटरों पर कार्ड जनरेट करने में परेशानी आयी और देरी हुई. सोमवार को पहले ही दिन देरी होने की शिकायत पर कार्यपालक पदाधिकारी संजय उपाध्याय द्वारा शहर के कई केंद्रों का निरीक्षण किया गया और वहां मौजूद ऑपरेटरों व नप कर्मियों से जिनके कार्ड नहीं बने है उन्हें घरों से लाकर या बुलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया. खासकर शहर के महादलित बस्ती और टोलों में रहनेवाले कार्डधारी लाभुकों के आयुष्मान कार्ड को बनाना जरूरी बताया. गौरतलब है कि जिले में अब तक 711070 लाभुकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके है, जबकि अभी 542151 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना बाकी है. इधर, सोमवार से शुरू हुए अभियान के संबंध में नोडल पदाधिकारी डीपीसी मनीष देव ने बताया कि सोमवार 26 मई से जिले के सभी राशन कार्डधारी परिवारों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाया जाना शुरू हो चुका है. 28 मई यानी दिनों तक चलने वाले इस विशेष अभियान के दौरान शत-प्रतिशत राशन कार्डधारी परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. इसके लिए सभी एफपीएस और कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलइ और ऑपरेटर को टैग किया जा चुका है, ताकि इस कार्य को तेजी से संपन्न कराया जा सके. सीएस डॉ चंदेश्वरी रजक ने बताया कि आयुष्मान कार्ड के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग जिला व नगर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर स्तर पर तैयारी की गयी है. उन्होंने बताया कि एक-एक लाभार्थी का कार्ड बनाने के लिए सोमवार से कैंप का आयोजन किया गया है और लोगों के कार्ड बनाये जा रहे है. कहा कि आयुष्मान भारत योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, यह खास कर जरूरतमंद के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. सरकारी व सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों में इसका लाभ लिया जा सकता है, जिसके तहत ऑपरेशन सहित कई बीमारियों का इलाज किया जा रहा है. = सर्वर डाउन रहने से कई सेंटरों पर कार्ड जनरेट करने में हुई परेशानी जिले में अभी 542151 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel