भभुआ नगर. रामपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली व पांडेपुर विद्यालय के शिक्षकों पर निलंबन की तलवार लटक रही है. विद्यालय में मुर्गा पार्टी मनाने के मामले में प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों पर शिक्षा विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा गठित जांच कमेटी द्वारा विद्यालय की जांच के दौरान मामला सही पाया गया है. जांच कमेटी द्वारा रिपोर्ट देते हुी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को निलंबित किया जायेगा. दरअसल, मामला यह है कि विगत मंगलवार को रामपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली में गुरुजी द्वारा चंदा इकट्ठा कर विद्यालय में मुर्गा पार्टी मनाया जा रहा था. इस दौरान विद्यालय में मुर्गा पार्टी का किसी ने चुपके से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था. वायरल वीडियो व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा तत्काल विद्यालय में मामले की जांच की गयी, तो मामला सही पाया गया. इस पर संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए इसकी सूचना शिक्षा विभाग दी गयी. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को जवाब तलब करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित किया था. = प्रभात खबर में प्रमुखता से खबर की गयी थी प्रकाशित गौरतलब है कि गुरुजी द्वारा विद्यालय में चिकन पार्टी मनाने का वीडियो वायरल होने पर प्रभात खबर ने भी इस गंभीर मुद्दे को 29 मई को स्कूल में गुरुजी मना रहे थे मुर्गा पार्टी, शो काॅज शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद जिला पदाधिकारी से लेकर शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी हरकत में आ गये और तत्काल जांच कमेटी गठित कर विद्यालय की जांच की गयी, तो जांच में मामला सही पाये जाने पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बोले अधिकारी जांच कमेटी के अध्यक्ष डीपीओ मध्याह्न भोजन शंभू प्रसाद ने कहा कि बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा मुर्गा पार्टी मनाये जाने का मामला सही पाया गया है. जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी को आज दे दी जायेगी. बोले डीइओ इस संबंध में पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय पांडे ने कहा कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाली में शिक्षकों द्वारा जो कार्य किया गया है, वह काफी गंभीर विषय है. डीपीओ एमडीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी है. डीपीओ द्वारा रिपोर्ट देते ही निलंबन की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

