भभुआ ग्रामीण. शहर के हवाई अड्डा स्थित द ग्लोरियस एकेडमी स्कूल के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. इसका शुभारंभ भभुआ विधायक भरत बिंद द्वारा किया गया. इसमें बच्चों ने विज्ञान शिक्षा से प्रेरित आकर्षक माडल चार्ट वगर्ल्स सेफ्टी डिवाइस एआई बेस्ड सहित कई आधुनिक प्रोजेक्ट्स का प्रस्तुतीकरण बहुत ही सुंदर ढंग से किया. प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए स्कूल निदेशक चंद्रमौली त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाए. इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है, हमारे देश के वैज्ञानिकों ने विश्वभर में पहचान बनायी है. उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों द्वारा विज्ञान के रोचक मॉडल, प्रयोग और सुंदर कलाकृतियां बनाकर प्रस्तुत किया गया. अपने माॅडल्स प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया. इस दौरान स्कूल में आये अतिथि व अभिभावक ने बच्चों के कार्य की सराहा. वहीं, स्कूल के प्राचार्य कौशल किशोर ने कहा सभी बच्चों को अच्छे बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए व बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ हर तरह के टैलेंट में निपुण होना चाहिए, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

