चैनपुर. कृषि विभाग व राजस्व व भूमि सुधार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में फार्मर रजिस्ट्री, यानी किसानों की डिजिटल पहचान तैयार करने को लेकर चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत शुक्रवार को चैनपुर प्रखंड की चैनपुर पंचायत अंतर्गत मलिक सराय गांव में एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे और सामूहिक रूप से उनका इ-केवाइसी किया गया. दर्जनों किसानों ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ पहुंचकर अपना पंजीकरण कराया. हालांकि, दोपहर होते-होते सर्वर की गति धीमी हो जाने के कारण इ-केवाइसी की प्रक्रिया प्रभावित होने से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और पंजीकरण की रफ्तार भी कम हो गयी. बावजूद इसके, विभागीय कर्मियों ने धैर्यपूर्वक कार्य जारी रखा और पूरे दिन धीरे-धीरे ही सही, किसानों का इ-केवाइसी किया जाता रहा. कैंप में मौजूद किसानों ने बताया कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के बावजूद यह पहल सराहनीय है, क्योंकि इससे किसानों को अपनी पहचान और योजनाओं से जुड़ी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेगी. विभाग ने भरोसा दिलाया है कि आगामी दिनों में तकनीकी समस्याओं को दूर कर अभियान को और तेज किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक किसानों का इ-केवाइसी समय पर पूरा हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

