भभुआ नगर. सोमवार को जिला शिक्षा भवन के सभाकक्ष में एससीइआरटी पटना के निर्देश के आलोक में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विकास कुमार डीएन ने दीप जला कर किया. उद्घाटन के उपरांत आयोजित प्रतियोगिता में उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी ही आधुनिक भारत के विकास की सबसे सशक्त धुरी है. विद्यालय स्तर से ही छात्रों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने का प्रयास शिक्षा विभाग का प्रमुख उद्देश्य है. साथ ही कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना, नवीन वैज्ञानिक प्रवृत्तियों की समझ तथा आधुनिक विज्ञान के प्रति जिज्ञासा व अभिरुचि उत्पन्न करना था. विज्ञान संगोष्ठी में छात्रों द्वारा बनाये गये नवाचार की गूंज सुनायी दी और छात्रों ने भी विज्ञान के प्रति अपनी जिज्ञासा दिखायी. दो वर्गों के लिए अलग-अलग थे विषय विज्ञान संगोष्ठी में दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग विषय निर्धारित किया गया था. माध्यमिक स्तर कक्षा 9-10 के लिए क्वांटम युग का आगाज, चुनौतियां व विकास विषय निर्धारित था, तो मध्य स्तर कक्षा 6-8 के छात्रों के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) का उपयोग, संभावनाएं व चुनौतियां विषय निर्धारित था. संगोष्ठी में जिले के सभी प्रखंडों से चयनित एक-एक प्रतिभागी अपने उत्कृष्ट विचार व प्रस्तुति के माध्यम से विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किये. प्रतिभागियों ने आधुनिक वैज्ञानिक आविष्कारों, तकनीकी नवाचारों, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और क्वांटम तकनीक की उपयोगिता पर अपने अपने विचार व्यक्त किये. मालूम हो जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. = प्रतियोगिता में श्याम व रागिनी का रहा जलवा विज्ञान संगोष्ठी में वर्ग 9 व 10 की प्रतियोगिता में हाइस्कूल भभुआ के छात्र श्याम पाठक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तो द्वितीय स्थान हाइस्कूल छांव दुर्गावती के आशीष पांडे, तृतीय स्थान यूएचएस भगवतीपुर, चैनपुर के आकाश केसरी को मिला. मध्य स्तर (कक्षा 6 से 8) में यूएमएस हरिहरपुर की छात्रा रागिनी कुमारी को प्रथम स्थान, पीएम श्री हाइस्कूल छांव दुर्गावती की छात्रा रिचा शर्मा को द्वितीय स्थान और पीएम श्री हाइस्कूल रामगढ़ के छात्र प्रिंस कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान लाने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया. इस दौरान संभाग प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा, मृत्युंजय कुमार शर्मा, सुमित कुमार, राजेश कुमार सिंह, श्वेता सुरभि, रजनी ओझा, संतोष सिंह, अखिलेश कुमार, अनिल सिन्हा, ऋषिता सहित कई अन्य शिक्षक उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने सहभागिता कर आयोजन को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

