12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : बैंक से चोरी गये राइफल व कारतूस 72 घंटे में पुलिस ने किया बरामद, दो गिरफ्तार

बैंक ऑफ इंडिया सिसौड़ा शाखा में सेंध लगाकर राइफल के साथ कारतूस की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग आरोपितों को चोरी गये राइफल व नौ कारतूस सहित पकड़ने के साथ डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 72 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन कर दिया गया.

रामगढ़. बैंक ऑफ इंडिया सिसौड़ा शाखा में सेंध लगाकर राइफल के साथ कारतूस की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग आरोपितों को चोरी गये राइफल व नौ कारतूस सहित पकड़ने के साथ डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 72 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन कर दिया गया. जबकि, उक्त कांड में शामिल तीसरा आरोपित अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम इसकी जानकारी डीएसपी प्रदीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिग जिसमें एक रामगढ़ थाना क्षेत्र, तो दूसरा बक्सर जिले का रहने वाला है, उनके पास से चोरी गया एक 315 बोर का इंडियन राइफल, नौ कारतूस, एक राइफल का मैगजीन व एक स्मार्टफोन बरामद किया गया है. उक्त कांड में पुलिस को अभी एक तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी करनी बाकी है, जिसके लिए छापेमारी चल रही है. खुलासे की पहली कड़ी पकड़े गये रामगढ़ थाना क्षेत्र के नाबालिग आरोपित द्वारा चोरी किये गये कारतूस को सोशल मीडिया के माध्यम से बेचने का प्रयास किये जाने व ग्रास रूट पर चौकीदारों द्वारा की गयी जांच-पड़ताल के बाद खुली, जहां पहले गठित टीम द्वारा रामगढ़ थाना क्षेत्र के नाबालिग को हिरासत में लेने के बाद उसकी निशानदेही पर बक्सर जिले से दूसरे आरोपित के यहां छापेमारी कर उसके पास से चोरी गये राइफल व नौ कारतूस के साथ एक मोबाइल बरामद किया गया. जबकि, उक्त कांड का तीसरा आरोपित जिसके पास पांच कारतूस है वह अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के साथ पुलिस उक्त घटना को अंजाम देने में किसी और का हाथ है या नहीं, इस बिंदु पर भी जांच में जुटी है. #खिड़की के चार स्क्रू खोलकर बैंक में किया था प्रवेश डीएसपी ने बताया कि बैंक जैसे संवेदनशील जगह पर बैंक कर्मियों द्वारा काफी लापरवाही बरती गयी है, जिसके कारण चोरों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिया गया. कर्मियों के विरुद्ध मेरे द्वारा बैंक के वरीय पदाधिकारी को पत्र लिखा गया है. साथ ही डीएसपी ने बताया बैंक जैसी जगह की सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि चोर खिड़की के चार स्क्रू खोलकर अंदर प्रवेश कर जा रहे हैं. साथ ही घटना वाले दिन खिड़की के रास्ते चोर के अंदर पहुंचने पर भी ना तो बैंक का अलार्म बजा, ना ही सीसीटीवी फुटेज में इनकी तस्वीर कैद हुई. पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे शाम छह बजे के बाद बंद मिले, जबकि वोल्ट रूम (लाॅकर) की एक चाबी बंद करने के बाद जिनके पास होनी चाहिए, वह उनके पास ना होकर लाॅकर रूम में ही रही, जिससे चोरों द्वारा ताले को खोल लिया गया. किस्मत अच्छी रही की दूसरी चाबी कैशियर के पास थी, जिससे रुपये की तिजोरी नहीं खुल पायी, नहीं तो बड़ी घटना भी हो सकती थी. उक्त सारी चीजों को देखते हुए कर्मियों के विरुद्ध इनके बड़े पदाधिकारियों को लिखकर भेजा गया है. अर्द्धनिर्मित मकान के रास्ते आरोपितों ने बैंक में लगायी थी सेंध घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया चोरी के दौरान नाबालिग द्वारा बैंक के पीछे बने खंडहरनुमा अर्द्धनिर्मित मकान की दीवार के रास्ते छत पर पहुंचे थे. इसके बाद नंगे पांव बैंक के ऊपरी मंजिल पर पहुंच कर छत के रास्ते सीढ़ी से नीचे प्रवेश कर खिड़की के ग्रिल को खोल कर बैंक में प्रवेश किया गया था. # चोरी की घटना को एसपी ने टीम की थी गठित बीते आठ अप्रैल को चोरी की घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी द्वारा घटना को अंजाम देने वाले उपकरण जिसमें दो लोहे के रमी, दो पेचकस, दो चाकू, एक सलाई रिंच, एक बड़े टायर खोलने वाला रिंच, एक उजले रंग का गमछा व दो टूटा हुआ ताला जब्त किया गया था. घटना के उद्भेदन को लेकर एसपी हरिमोहन शुक्ला द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. इसमें पुलिस निरीक्षक मोहनिया सुनील कुमार निर्झर, रामगढ़ प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार व कैमूर डीआइयू की टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel