भभुआ सदर. गया में रहनेवाले और संदिग्ध स्थिति में मृत भेकास गांव निवासी अंकुर कुमार की मौत के संबंध में परिजनों ने प्रेम-प्रसंग में हत्या करने का आरोप लगाते हुए भभुआ थाने में केस दर्ज कराया है. मृतक के पिता ने मामले में लड़की के पिता सहित अन्य परिजनों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. मृतक के पिता भेकास गांव निवासी अरुण कुमार रंजन ने भभुआ थाने में दर्ज एफआइआर में बताया कि उनके बेटे अंकुर का प्रेम प्रसंग अधौरा थानाक्षेत्र के हार गांव निवासी अनिल सिंह की बेटी से करीब एक वर्ष से चल रहा था. दोनों परिवारों के विरोध के बावजूद दोनों कई बार घर से भाग चुके थे. इससे लड़की के पिता अनिल सिंह, बड़े पिता संजय सिंह, भोला यादव तीनों पिता बगेदु सिंह, पंकज कुमार पिता संजय सिंह सहित कुछ अज्ञात लोग काफी नाराज रहते थे और धमकी देते थे कि उनका बेटा लड़की को छोड़ दे नहीं तो उसकी हत्या कर देंगे. उनका बेटा और लड़की गया में किराये के मकान में रहते थे. पिछले 25 फरवरी को भी आरोपितों द्वारा उसके अधिवक्ता भाई अशोक कुमार के यहां कचहरी में जाकर डराया धमकाया गया था कि वह अपने भतीजे को समझा लें, नहीं तो इसका अंजाम बुरा होगा. इस बीच 26 व 27 फरवरी की सुबह में उसके बेटे अंकुर के मोबाइल पर एक फोन आया और उसके साथ गाली गलौज की गयी. 27 फरवरी को ही दिन के 11-12 बजे के करीब मस्तपुरा गया के रहनेवाले कुंदन नामक एक लड़का आया और उसके बेटे को बुलाकर अपने साथ ले गया. उसके जाने के आधे घंटे बाद ही एक लड़के ने आकर मकान मालकिन को बताया कि उसके मकान में रहनेवाला अंकुर नाम का लड़का अस्पताल में भर्ती है और उसे चोट लगी है. इसके बाद मकान मालकिन लड़की के साथ गया अस्पताल पहुंची, तो उनका बेटा वहां अधमरा पड़ा हुआ था और उसे रेफर कर दिया गया था. रेफर किये जाने के बाद वह लोग युवक को इलाज के लिए वाराणसी ले जा रहे थे, लेकिन मोहनिया पहुंचते ही उनके बेटे की मौत हो गयी. इस मामले में मृतक के पिता ने लड़की के पिता और परिवार के अन्य लोगों के खिलाफ बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मामले में एफआइआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है