14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक सप्ताह में रामगढ़ बस स्टैंड व व्ययी बाजार की होगी बंदोबस्ती

निवार को रामगढ़ नगर पंचायत के सभागार में बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद मंजू देवी ने की. संचालन प्रभारी इओ सुधांशु कुमार ने किया.

रामगढ़. शनिवार को रामगढ़ नगर पंचायत के सभागार में बोर्ड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मुख्य पार्षद मंजू देवी ने की. संचालन प्रभारी इओ सुधांशु कुमार ने किया. बैठक में मुख्य रूप से रामगढ़ शहर में नवनिर्मित बस स्टैंड व व्ययी बाजार की बंदोबस्ती पर चर्चा की गयी, जिसमें सर्वसम्मति से बस स्टैंड व व्ययी बाजार की बंदोबस्ती का प्रस्ताव पास किया गया. इसके लिए जमानत की राशि 25 लाख रखी गयी है, जिसका एक सप्ताह में बंदोबस्ती करने काे लेकर चर्चा की गयी. साथ ही रेट को लेकर चर्चा हुई कि जो मोहनिया नगर पंचायत में वसूली का रेट है, उसी रेट को लागू किया जायेगा. इसके साथ ही चर्चा हुई कि बंदोबस्ती होने के बाद एक अप्रैल से लागू किया जायेगा, जो 12 माह के लिए समय निर्धारित होगा. इसके साथ ही रामगढ़ बाजार में गर्मी से पहले दो प्याऊ लगाने का भी निर्माण लिया गया. इसके साथ ही बोर्ड की बैठक में कई वार्ड पार्षद द्वारा अपने-अपने वार्ड की समस्या से भी अवगत कराये. इसके साथ ही शहर में ऑटो स्टैंड के स्थल चयन पर भी चर्चा की गयी. गौरतलब है कि रामगढ़ शहर के व्ययी बाजार व बस स्टैंड की बंदोबस्ती होने के बाद मिलने वाले राजस्व से शहर का विकास होगा. पहली बार नगर पंचायत के गठन के बाद व्ययी बाजार के साथ बस स्टैंड की बंदोबस्ती की जा रही है. इसके साथ ही कुदरा भी नगर पंचायत बना था, जहां पहले से ही व्ययी बाजार की बंदोबस्ती हो चुकी है. इस दौरान कई लोग उपस्थित रहे. पहले के काम की जांच के लिए दिया आवेदन नगर पंचायत बोर्ड की बैठक के दौरान उप मुख्य पार्षद अकबरी बेगम द्वारा प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी को पूर्व में किये गये कार्यों की जांच के लिए आवेदन दिया. इसमें नगर पंचायत में नगर घोषित होने से पहले पंचायत सरकार भवन जिसमें बोरिंग व सबमर्सिबल के साथ निर्माण किया जाना था. नगर बनने के बाद सरकार भवन की मरम्मत के नाम पर दूसरी बोरिंग दिखाकर उसका अवैध पैसा निकाला गया, जिसकी शिकायत की गयी थी. उस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके साथ ही नगर पंचायत के अंतर्गत नाली, गली व प्याऊ मानक के हिसाब से एस्टिमेट से हटकर गलत तरीके का कार्य हुआ, जिसकी अब तक जांच नहीं करायी गयी है. # क्या कहते हैं प्रभारी इओ इस संबंध में प्रभारी इओ सुधांशु कुमार ने बताया नगर पंचायत रामगढ़ की बोर्ड की बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से रामगढ़ बस स्टैंड और व्ययी बाजार की बंदोबस्ती करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसे लेकर जमानत राशि 25 लाख रखी गयी है. बहुत जल्द बंदोबस्ती की जायेगी. इसके साथ ही शहर में गर्मी से पहले दो प्याऊ लगाने का भी निर्णय लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel