मां छेरावरी धाम में माथा टेक कर की सुख-समृद्धि की कामना
फोटो 9 रामगढ़ में दुर्गा चौक पर शोभायात्रा में शामिल रामभक्त.10 यात्रा के दौरान पैदल निकले थाना अध्यक्ष व इओ. 11 शोभायात्रा का ड्रोन से निगरानी करते अधिकारी.प्रतिनिधि, रामगढ़
रामनवमी को लेकर रामभक्तों ने रविवार की सुबह नौ बजे रामगढ़ नगर में बाइक जुलूस निकाली. इस दौरान जय श्रीराम के जयघोष से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा. नगर स्थित बिस्कोमान भवन से सभी रामभक्तों ने बाइक पर सवार होकर हाथों में ध्वज व ललाट पर चंदन का लेप लगाकर जय श्रीराम के जयघोष को बुलंद करते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया. उक्त स्थल से प्रारंभ यात्रा रामगढ़ दुर्गा चौक होते हुए बंदीपुर स्थित ग्राम भारती महाविद्यालय के गेट से पुनः रामगढ़ बाजार के दुर्गा चौक पर पहुंची, जहां रामभक्तों ने मां दुर्गा के मंदिर में माथा टेका. इसके बाद देवहलिया रोड से मां छेरावरी मंदिर के लिए रवाना हुए. वहीं, इस दौरान डहरक बाजार में लोगों के द्वारा यात्रा में शामिल सभी रामभक्तों के लिए जलपान कराया गया. जलपान के बाद सभी रामभक्त जय श्रीराम के नारे के साथ मां छेरावरी धाम के लिए निकल पड़े. गौरतलब है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम भक्तों के द्वारा रामगढ़ नगर में बाइक जुलूस निकाला गया. इधर, मां छेरावरी धाम परिसर में पूर्व कृषि मंत्री सह बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के द्वारा और छेरावरी धाम पहुंचे राम भक्तों को जलपान कराया गया. इसके बाद सभी रामभक्तों ने मां छेरावरी धाम में माथा टेक कर नगर में सुख-समृद्धि की कामना की. इस बाइक जुलूस में समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, सदस्य गौतम खरवार, शांति प्रकाश, बिट्टू तिवारी, जय प्रकाश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दिलीप जायसवाल व मोनू कुमार गुप्ता सहित कई रामभक्त शामिल रहे.अलर्ट मोड में दिखी पुलिस
बाइक जुलूस के दौरान स्थानीय पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही. प्रशासन के द्वारा जुलूस के दौरान वीडियोग्राफी व ड्रोन कैमरे से लोगों पर निगरानी रखी जा रही थी. यात्रा का निरीक्षण प्रभारी थाना अध्यक्ष राजू कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राहुल कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार,सीओ रेशमा कुमारी के द्वारा लगातार की जा रही थी, सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है