26.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : दहेज प्रथा व बाल विवाह का विरोध कर ग्रहण करें उच्च शिक्षा : डीपीओ

जिले के सभी प्रखंडों में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. कस्तूरबा गांधी जयंती के अवसर पर छात्राओं द्वारा विद्यालय में केक काटकर व कस्तूरबा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया

Audio Book

ऑडियो सुनें

भभुआ नगर. जिले के सभी प्रखंडों में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. कस्तूरबा गांधी जयंती के अवसर पर छात्राओं द्वारा विद्यालय में केक काटकर व कस्तूरबा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया. सभी कस्तूरबा विद्यालय में कस्तूरबा गांधी जयंती के मौके पर लेखन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में बेहतर परफॉर्मेंस करने वाली छात्राओं को बैग, पानी बोतल, छाता, कॉपी देकर पुरस्कृत किया गया. इधर, सदर प्रखंड क्षेत्र के सीओ गांव में स्थित कस्तूरबा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान विकास कुमार डीएन ने कस्तूरबा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इसके उपरांत डीपीओ ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सबसे पहले कस्तूरबा गांधी के जीवनी के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उनके संघर्षों को याद किया. साथ ही सभी छात्राओं को बाल विवाह व दहेज प्रथा का विरोध करने के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का लक्ष्य दिया. बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में आवासन, भोजन व पठन पाठन हेतु सभी प्रकार की सुविधाएं सरकार द्वारा दी जा रही है. छात्राओं के पठन पाठन में कहीं कोई भी दिक्कत हो तो हमें सूचित करें, जल्द ही उसका निराकरण किया जायेगा. इस दौरान अशोक कुमार तिवारी, मृत्युंजय कुमार शर्मा सहित कस्तूरबा गांधी विद्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel