10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : भविष्य की चुनौतियों के लिए विद्यार्थियों को करें तैयार

तकनीकी और आधुनिकीकरण के साथ शिक्षा कैसे बदलनी चाहिए और किस प्रकार विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सकता है. उक्त संबंध में प्रकाश डालते हुए मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद में नीदरलैंड से आये शिक्षाविद् पियर्स स्केटिन ने सोमवार को शिक्षकों और विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा तकनीक के विविध पहलुओं से अवगत कराया.

चांद. तकनीकी और आधुनिकीकरण के साथ शिक्षा कैसे बदलनी चाहिए और किस प्रकार विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार किया जा सकता है. उक्त संबंध में प्रकाश डालते हुए मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद में नीदरलैंड से आये शिक्षाविद् पियर्स स्केटिन ने सोमवार को शिक्षकों और विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा तकनीक के विविध पहलुओं से अवगत कराया. इस अवसर पर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और उनकी उपयोगिता के बारे में शिक्षकों और विद्यार्थियों को जागरूक किया. दरअसल, मानव भारती हेरिटेज विद्यालय चांद में एक महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान पियर्स ने शिक्षा के विभिन्न मॉडलों, शिक्षण विधियों और तकनीकी उपकरणों के इस्तेमाल पर भी प्रकाश डाला, जिससे शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया को और भी प्रभावी बनाया जा सके. इस कार्यक्रम में उन्होंने शैक्षणिक सहयोग का एक नया आयाम जोड़ने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी सत्र में हॉलैंड के विद्यार्थियों के साथ एक विशेष संबंध स्थापित किया जायेगा. यह सहयोग न केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विद्यार्थियों के बीच संवाद को बढ़ावा देगा, बल्कि उनके दृष्टिकोण को भी व्यापक करेगा. शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर जोर देते हुए श्री पीयर्स ने कहा, आज के वैश्वीकृत युग में हमें विद्यार्थियों को एक अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण प्रदान करना चाहिए, ताकि वे व्यापक सोच विकसित कर सकें और विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव कर सकें. विद्यालय के प्राचार्य विकास कुमार पांडेय ने इस आयोजन की प्रशंसा की और अवगत कराते हुए कहा कि भविष्य में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए ऐसे और भी कार्यक्रम करने की योजना बनायी गयी है, ताकि विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा मानव भारती हेरिटेज विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार का एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है और इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय सहयोग से विद्यार्थियों को एक समृद्ध और विविध शैक्षणिक अनुभव देने का प्रयास कर रहा है. मौके पर विद्यालय के प्रशासक विवेक पांडेय, गोविंद प्रसाद, विपिन सिंह, मिथिलेश सिंह, रीना सिंह, मादरी चौबे, ज्ञान भारती सहित सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel