21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : फूल एक्शन में पुलिस प्रशासन, फ्लैग मार्च निकाल लिया जायजा

आज मनाये जानेवाले रामनवमी पर्व को लेकर भभुआ शहर और उसके आस-पास के पूरे इलाके में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

भभुआ सदर. आज मनाये जानेवाले रामनवमी पर्व को लेकर भभुआ शहर और उसके आस-पास के पूरे इलाके में पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. शहर सहित जिले भर में पुलिस फुल एक्शन में दिख रही है. आज मनाये जानेवाले रामनवमी पर्व पर लोगों में सुरक्षा व्यवस्था के प्रति विश्वास उत्पन्न करने के उद्देश्य से एसपी हरिमोहन शुक्ल के निर्देश पर पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी पर्व मनाये जाने को लेकर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च नगर थाने से प्रारंभ होकर कचहरी रोड, एकता चौक, पश्चिम बाजार, सिवों चौक, गुरुद्वारा रोड, पटेल चौक, जेपी चौक से वापस नगर थाने लौटा. इस दौरान एसडीएम विजय कुमार, एसडीपीओ शिवशंकर कुमार, नप इओ संजय उपाध्याय सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व महिला और पुरुष जवान शामिल हुए. शहर में निकले फ्लैग मार्च के संबंध में एसडीएम विजय कुमार ने कहा कि शहर में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी मनाने के लिए प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रामनवमी को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इधर, रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किये गये हैं. पूर्व में ही रामनवमी को लेकर आयोजकों को यह निर्देश दिया जा चुका है कि वह नियमों को ध्यान में रखते हुए रामनवमी के जुलूस को निकालेंगे. इस दौरान किसी जाति, धर्म या भावना को उकसाने वाले नारे अथवा प्रदर्शन नहीं किये जाएयेगे. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा लोगों में सुरक्षा के प्रति विश्वास जगाने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी का त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यहां के लोग शांति प्रिय हैं और सदैव आपसी प्रेम व मिल्लत के साथ प्रत्येक त्योहार मनाते आये हैं. इस बार रामनवमी में भी लोगों से यही उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel