मोहनिया सदर. कार्यपालक सहायक व आइटी सहायकों के सामूहिक अवकाश पर जाने से अंचल मुख्यालय से लेकर पंचायत मुख्यालय में संचालित होने वाले आरटीपीएस काउंटर से आय, जाति, निवास, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र व राशन कार्ड सहित लोगों को मिलने वाली तमाम तरह की सेवाएं पूरी तरह प्रभावित हो गयी हैं. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन दो दिनों में उक्त सेवाओं से संबंधित लगभग 2500 आवेदन लंबित पड़े हैं. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्य भर के सभी आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक सामूहिक अवकाश पर चले गये हैं, जो अपनी मांगों को लेकर पटना में सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. हालांकि, इनके दो दिन के सामूहिक अवकाश पर जाने से आरटीपीएस काउंटर से मिलने वाली सभी सेवाएं पूरी तरह बाधित है, जिससे खासकर उन युवाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जिनको आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र की सख्त जरूरत है. यदि सरकार इनकी मांगों पर अमल नहीं करती है तो सोमवार से सभी आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक अपने संघ के आह्वान पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने से संबंधित पत्र वरीय पदाधिकारी को भी सौंप चुके हैं. हालांकि, इनकी मांगों को लेकर सरकार और इन कर्मियों के बीच चल रही रस्साकशी में आरटीपीएस काउंटर से मिलने वाली तमाम सेवाओं से जुड़े लोग ही पिस रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

