20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों पर तीन अरब 71 करोड़ 80 लाख राजस्व बकाया

बैंकिंग, विद्युत, योजना, वाणिज्य कर, विधिक, खनन, राजस्व निबंधन, उत्पाद, परिवहन सहित अन्य कई विभागों का जिले के लोगों पर अरबों रुपये बकाया है, फिर भी लोग राशि जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं

भभुआ नगर. बैंकिंग, विद्युत, योजना, वाणिज्य कर, विधिक, खनन, राजस्व निबंधन, उत्पाद, परिवहन सहित अन्य कई विभागों का जिले के लोगों पर अरबों रुपये बकाया है, फिर भी लोग राशि जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं. हालांकि, सरकार के राजस्व हड़पने वाले लोगों पर सर्टिफिकेट केस के साथ-साथ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया जा रहा है. इसके बावजूद लोग राजस्व जमा नहीं कर रहे हैं. इधर, अगर आंकड़े पर नजर डालें तो जिले के 28 विभागों के लगभग तीन अरब 71 करोड़ 80 लाख रुपये राजस्व लोगों पर बकाया है. हालांकि, राजस्व जमा नहीं करने पर जिले में 17 हजार 165 लोगों पर केस दर्ज भी किया गया है और वादों की सुनवाई चल रही है. गौरतलब है कि जिले के अधिकतर लोगों की दिनचर्या में यह शामिल हो गया है कि सरकार का राजस्व गटक कर जमा नहीं करना है. हालांकि कर्ज लेकर जमा नहीं करने वाले या जिन लोगों पर सरकार का टैक्स बकाया है फिर भी जमा नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर लगातार सर्टिफिकेट केस किया जा रहा है. साथ ही सर्टिफिकेट केस के दौरान उपस्थित नहीं होने पर वारंट जारी करते हुए गिरफ्तारी भी किये जा रहे हैं, इसके बावजूद राजस्व जमा करने में लोग दिलचस्पी नहीं दिख रहे या राजस्व जमा नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण सरकार काे राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है. = सबसे ज्यादा बैंक व एसएससी के रुपये हैं बकाया सरकार के राजस्व लेकर जमा नहीं करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, सरकार की कार्रवाई के चलते विभाग द्वारा पिछले महीने 2 करोड़ 26 लाख राजस्व की वसूली की गयी है. वहीं, जिले में तीन अरब दो करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें सबसे ज्यादा बैंकों व एसएससी का बकाया है. इसके बाद ही अन्य सभी विभागों की राशि लोगों पर बकाया है. = 2640 लोगों पर जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट राजस्व गटक कर जमा नहीं करने वाले जिले के 2640 व्यक्तियों पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. हालांकि नीलम शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, वारंट जारी होने के बाद भी थानेदार द्वारा गिरफ्तारी नहीं करने के कारण मामला लंबित है, जिसके कारण राजस्व की वसूली नहीं हो पा रही है. = कहते हैं पदाधिकारी इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपीजीआरओ सह नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी श्रेयांस तिवारी ने बताया कि जिले में अरबों रुपये लोगों पर बकाया है, वादों की सुनवाई की जा रही है. राजस्व जमा नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel