19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जान जोखिम में डालकर कुदरा ओवरब्रिज के पास बैरिकेडिंग पार करते हैं लोग

शहर के कुदरा आरओबी के पास जान जोखिम में डालकर लोग डिवाइडर पार करते हैं, फिर भी इसे रोकने के प्रति प्रशासन उदासीन है.

कुदरा. शहर के कुदरा आरओबी के पास जान जोखिम में डालकर लोग डिवाइडर पार करते हैं, फिर भी इसे रोकने के प्रति प्रशासन उदासीन है. इससे अक्सर उक्त स्थल पर हादसे होते रहते हैं. दरअसल, एनएच 19 के दोनों लेन पर चौबीसों घंटे तेज रफ्तार से वाहन गुजरते हैं. अक्सर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यहां फुटब्रिज की मांग यहा के लोगों की वर्षों से रही है. फुटब्रिज के लिए शहर वासियों ने अनेकों बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को ज्ञापन दिया, लेकिन अभी तक जमीन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शहर के मुख्य व्यावसायिक केंद्र लालापुर व कुदरा दो हिस्सों में बंटे होने के चलते यहां से हजारों लोगों का प्रतिदिन आना जाना होता है. दरअसल, कुदरा चावल के व्यवसाय के चलते राज्य ही नहींं बल्कि कई प्रदेशों में जाना जाता है, जिससे यहां सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन छोटे व बड़े व्यवसायी आते जाते है. कुदरा प्रखंड की अधिकांश पंचायतें सिक्सलेन व रेलवे लाइन के उतर दिशा में हैं. हालांकि, वाहनों को लालापुर से कुदरा आने जाने के लिए आरओबी बना है, साथ ही पैदल आने-जाने वाले लोगों के लिए भी सीढ़ी बनायी गयी है. लेकिन, सीढ़ी की ऊंचाई अधिक होने के कारण उसपर चढ़ना व उतारना सबके बस की बात नहीं है, जिसके चलते महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे सीढ़ी के बदले जान जोखिम में डालकर सिक्सलेन का डिवाइडर पार कर आते-जाते हैं. यहां डिवाइडर पार करने के दौरान अक्सर लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. # यात्री बस पकड़ने के लिए भी लोग पार करते हैं डिवाइडर शहर में बस स्टैंड नहीं होने से सड़क पर ही यात्री बसें खड़ी होती है, जिससे राहगीर यात्री बस पकड़ने के लिए भी जान हथेली पर लेकर सिक्सलेन की डिवाइडर को पार करते हैं. इधर, सासाराम की तरफ जाने वाली यात्री बसें सिक्सलेन के उत्तरी लेन व मोहनिया की तरफ जाने वाली यात्री बसें दक्षिणी लेन पर खड़ी होती है. इसके चलते यात्रियों को बस पर चढ़ने के लिए व उतरने के बाद घर जाने के लिए डिवाइडर को पार करना पड़ता है. डिवाइडर पार करने के दौरान लोग तेज रफ्तार से गुजर रहे वाहनों की चपटे में आ कर हादसे का शिकार हो जाते हैं. # सेफ्टी गार्ड के नीचे से पार करते हैं यात्री दुर्घटना रोकने के लिए एनएचएआइ द्वारा डिवाइडर पर बैरिकेडिंग कर सेफ्टी गार्ड लगाया गया है. फिर भी यात्री सेफ्टी गार्ड के नीचे से घुसकर पार करते हैं, जिससे शहर के आरओबी के पास सिक्सलेन पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बता दें कि कुदरा-भभुआ मोड़ शहर का सबसे व्यस्त स्थल है, जहां सुबह से देर शाम तक शहर के लोगों सहित यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. साथ ही चौबीस घंटे सिक्स लेन पर दोनों लेन से तेज रफ्तार में वाहन गुजरते रहते हैं. स्थानीय लोगों का भी कहना है कि शायद ही ऐसा कोई दिन होगा, जब आरओबी के पास या कोई दुर्घटना न हो. ..एनएच पर 24 घंटे तेज रफ्तार में गुजरते हैं दोनों लेन से वाहन प्रशासन की उदासीन से अक्सर होते हैं हादसे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel