भभुआ नगर. गुरुवार से 04 जून तक जगजीवन स्टेडियम भभुआ में आयोजित होने वाले होमगार्ड भर्ती परीक्षा के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा की सभी तैयारियों काे लेकर जिला पदाधिकारी ने गुरुवार को निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित करने वाली तकनीकी टीम के अधिकारियों से सीधा संवाद किया. इसके साथ ही फिजिकल टेस्ट के लिए बनाये गये प्रक्रिया का ट्रायल प्रत्यक्ष रूप से देखा. इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने फिजिकल टेस्ट परीक्षा के लिए तैनात किये गये तकनीकी टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान रियल टाइम डाटा में किसी भी प्रकार की त्रुटि या मिसमैच नहीं होनी चाहिये. साथ ही कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बैकअप के रूप में ऑफलाइन डाटा भी लिखित रूप में सुरक्षित रखा जाये, ताकि किसी विवाद या तकनीकी समस्या की स्थिति में अभ्यर्थियों का सत्यापन सटीक रूप से किया जा सके. वहीं, जिला पदाधिकारी ने रजिस्ट्रेशन काउंटर, लांग जंप, हाइ जंप, दौड़ ट्रैक, मेडिकल काउंटर सहित प्रवेश व निकास मार्ग का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने फिजिकल टेस्ट परीक्षा के लिये तैनात किये गये सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देशित करते हुये स्पष्ट रूप से कहा कि– सभी पदाधिकारी और कर्मचारी परीक्षा के दिन सुबह से ही अपने-अपने निर्धारित स्थानों पर उपस्थित रहें, ताकि शारीरिक दक्षता परीक्षा देने आने वाले अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए सभी सुविधाएं स समय सुनिश्चित कर ली जाये. पेयजल, प्राथमिक उपचार की रखें व्यवस्था: जिला पदाधिकारी ने कहा कि पेयजल, प्राथमिक उपचार, छाया, मार्ग-निर्देशन, एवं महिला अभ्यर्थियों हेतु पृथक व्यवस्था की पूर्ण तैयारी की जाये. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने कहा कि होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष व तकनीकी रूप से सशक्त ली जायेगी. किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए पूरी दक्षता परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है. = शारीरिक दक्षता परीक्षा का सारा डाटा रियल टाइम में ही किया जाये अपलोड जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने होमगार्ड अभ्यर्थी के दक्षता परीक्षा के लिये बनाये गये केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि शारीरिक दक्षता परीक्षा का सारा डाटा रियल टाइम पर ही अपलोड किया जाये. इस पर तकनीकी टीम द्वारा कहा गया कि डाटा रियल टाइम पर अपलोड करने के लिये सर्वर का ट्रायल किया जा रहा है, ताकि परीक्षा के दिन कोई तकनीकी बाधा न उत्पन्न हो. इस दौरान मौके पर उप विकास आयुक्त अनुमंडल पदाधिकारी विजय प्रसाद सहित पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है