11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब पैक्सों की एटीएम से भी पैसों का लेन-देन कर सकेंगे सहकारी बैंक के खाताधारी

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर जिले के पैक्सों और सहकारी बैंक के खाताधारियों को मंगलवार को कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डाॅ प्रेम कुमार द्वारा बड़ा तोहफा दिया गया.

भभुआ. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष पर जिले के पैक्सों और सहकारी बैंक के खाताधारियों को मंगलवार को कैमूर पहुंचे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डाॅ प्रेम कुमार द्वारा बड़ा तोहफा दिया गया. इधर, मंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला सहकारिता विभाग में दी सासाराम भभुआ सेंट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड और सहकारिता विभाग के तत्वावधान में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया था. यहां मंत्री द्वारा सहकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी. कार्यक्रम का आरंभ अंतरराष्ट्रीय वर्ष के आलोक में मंत्री द्वारा सहकारी झंडोत्तोलन तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ. साथ ही पर्यावरण संतुलन को लेकर सहकार भवन में पौधारोपण भी किया गया. कार्यक्रम में मंत्री ने जिले के 10 पैक्सों को आमजनों व बैंक खाताधाराकों द्वारा किये जाने वाले बैंकिंग लेन देन को लेकर माइक्रो एटीएम 5 जी का अपडेटेड वर्जन का माइक्रो एटीएम वितरित किया. मंत्री ने कहा कि अब सहकारी बैंक से जुड़े खाताधारकों को बैंक आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. खाताधारक पैक्सों के माध्यम से अपनी सुविधा अनुसार पैसे की निकासी और जमा कर सकेंगे. साथ ही ग्राहकों और खाताधारकों की सुविधा के लिए मंत्री द्वारा क्यूआर कोड का भी वितरण किया गया. इस कोड के माध्यम से लोग सुगमता पूर्वक कैशलेश भुगतान कर सकते हैं. मंत्री ने दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों, सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों, जीविका सहकारी समिति तथा अन्य समितियों को भी विकसित किये जाने की बात कही गयी. साथ ही मंत्री जिला सहकारिता पदाधिकारी को जिले के सभी 11 प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय सब्जी सहकारी समिति के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जिले की 144 पैक्स कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में होगा विकसित सहकारिता मंत्री ने कहा कि पैक्सों के सभी कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता लाने के लिए पैक्स कंप्यूटराइजेशन के तहत ऑनलाइन किया जा रहा है. इस क्रम में जिले के 144 पैक्सों को पहले ही कंप्यूटराइज्ड किया जा चुका है. अब इन 144 पैक्सों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां पैक्सों पर जन औषधी केंद्रों के माध्यम से आधे दाम पर दवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. पैक्सों में डीजल और पेट्रोल टंकी का भी आउटलेट लगाया जाना है. इस तरह इसके तहत लगभग 300 कार्यों की सुविधाएं लोगों तक पहुंचायी जायेंगी. कार्यक्रम में पहुंचे दी सासाराम भभुआ सेंट्रल बैंक सह बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड पटना बिहार के अध्यक्ष व बिस्कोमान के निदेशक रमेश चंद्र चौबे ने कहा कि आमजनों को बेहतर व आधुनिक सुविधा प्रदान करने के लिए सहकारी बैंकों में सीवीएस सलुशन का भी जल्द ही प्रयोग किया जायेगा. कार्यक्रम में दी सासाराम भभुआ सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी शशिकांत शशि, बैंक के उपाध्यक्ष बिजय बहादुर सिंह, बीसीओ नीरज कुमार सहित पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार, प्रेम प्रकाश, सच्चिदानंद सिंह आदि उपस्थित थे. इन्सेट जेलजी समूह को सहायता राशि व केसीसी का चेक वितरित फोटो 37 जेएलजी समूह को चेक वितरित करते मंत्री भभुआ. कैमूर पहुंचे सहकारिता मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने मंगलवार को सहकार भवन में संयुक्त देता समूह जेएलजी भभुआ को एक लाख रुपये का चेक तथा किसान बिपिन बिहारी सिंह को एक लाख रुपये का केसीसी का चेक भी वितरित किया गया. कार्यक्रम में बताया गया कि बैंक द्वारा जुड़े अब तक 37 संयुक्त देयता समूहों को 22 लाख रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है. कार्यक्रम में मंत्री द्वारा चांद प्रखंड की लोहदन पैक्स को भी उर्वर की बिक्री करने के लिए पांच लाख रुपये का कैश क्रेडिट चेक दिया गया. साथ ही बताया गया कि पैक्सों द्वारा किये जाने वाले उर्वरक व्यवसाय को लेकर अब तक व्यवसाय कर रही इच्छुक जिले की 13 समितियों को भी पांच लाख रुपये तक के कैश क्रेडिट की सुविधा प्रदान की गयी है. ताकि किसानों को सुविधाजनक रूप से आवश्यकता अनुसार पैक्स ससमय उर्वरक उचित मूल्य पर उपलब्ध करा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel