प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
कर्मनाशा. दुर्गावती अंचल अंतर्गत भूमि स्वामी रजिस्टर टू में नाम सुधारने को लेकर काफी परेशान हैं. परिमार्जन के लिए आवेदन करने के बाद भी रजिस्टर टू में नाम नहीं सुधर पा रहा है, जिसके कारण काफी संख्या भूमिस्वामी सर्वे के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. भूमि स्वामियों को अंचल कार्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है. बार-बार परिमार्जन टू करने के बाद भी नाम में सुधार नहीं हो पा रहा है. किसानों का कहना है कि कार्यालयों में बहुत से रजिस्टर टू क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जो बचा है वह आधा-अधूरा और कटे-फटे स्थिति में हैं. इससे किसानों के नाम जमाबंदी और रकबा का परिमार्जन, दाखिल-खारिज लंबित हैं. जमाबंदी के कागजात में प्लॉट नंबर है तो चौहद्दी और रकबा नहीं चढ़ा है. किसानों का कहना है कि सर्वे का कार्य शुरू हुआ तो अंचल कार्यालय में मनमानी बढ़ गयी है. किसानों की शिकायत है कि मेरे पिता के नाम पर जमाबंदी थी. रजिस्टर टू में खाता सही था. ऑफलाइन मालगुजारी रसीद भी सही कट रही थी, लेकिन ऑनलाइन रसीद कटवाने पर खाता नंबर गलत आ रहा है. इसके सुधार के लिए अंचल कार्यालय में आवेदन के साथ खतियान भी दिया गया है, लेकिन सुधार नहीं हो पा रहा है. जबकि, दुर्गावती अंतर्गत अनेकों गांवों में इस तरह की समस्या काफी संख्या में किसानों के साथ खड़ी हो गयी है, जो सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. रजिस्टर टू में किसी का नाम गलत चढ़ गया है, तो किसी का खाता प्लॉट गलत चढ़ गया है, तो किसी का रकबा कम हो गया है. इस तरह की समस्या से लोग जूझ रहे हैं. इसका असर सर्वे पर पड़ रहा है. रजिस्टर टू में नाम नहीं सुधरने से लोग सर्वे के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे किसानों के बीच संशय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है