कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के छोटका कझार गांव के पास गुरुवार की अहले सुबह एक अखबार विक्रेता के साथ अपराधियों द्वारा मारपीट कर 30 हजार रुपये व मोबाइल लूट लिये. इसकी सूचना पर जांच के लिए पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के पास फेंके गये मोबाइल व साइकिल को बरामद किया है. इस मामले की जांच की जा रही है. अखबार विक्रेता सोनहन थाना क्षेत्र के पिया गांव निवासी कामेश्वर कुशवाहा के पुत्र संतोष कुमार बताया जाता है. पीड़ित द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन सुबह इसी रास्ते से कुदरा बाजार जाकर अखबार बेचते हैं. इसी दौरान गुरुवार की अहले सुबह कुदरा जाने के क्रम में छोटका कझार गांव से पांच सौ मीटर उत्तर तालाब के पास अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर रुपये व मोबाइल लूट लिया गया. साइकिल को तालाब में फेंक दिया गया. लूट की सूचना पर पहुंची दो थानों की पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर कुछ ही दूरी से चालू हालत में मोबाइल व बगल के तालाब में फेंके गये साइकिल को भी बरामद किया गया. इधर, गुरुवार को घटना की सूचना पर अखबार के एजेंट व ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. उक्त मामले में अखबार विक्रेता से पुलिस पूछताछ कर रही है. # घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची दो थानों की पुलिस कुदरा थाना क्षेत्र के छोटका कझार गांव के समीप अखबार के हॉकर के साथ मारपीट कर मोबाइल व पैसे लूट के मामले की जांच के लिए गुरुवार को दो थानों की पुलिस पहुंची थी. इसमें कुदरा थाना व दूसरा सोनहन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. इस दौरान पीड़ित से दोनों थाने की पुलिस ने कई बिंदुओं पर पूछताछ की. #क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया अखबार विक्रेता के साथ लूट होने की सूचना पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच की व घटनास्थल से लूट की मोबाइल बरामद की गयी है. कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया लूट का मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है