भभुआ. राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के जन्मदिवस पर पार्टी इकाई कैमूर के ओर से गरीबों को भोजन कराया गया. साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री कलम, कॉपी आदि भी वितरित की गयी. कार्यक्रम का आयोजन राजद के जिला प्रवक्ता अरूण कुमार सिंह उर्फ मिलन सिंह के सौजन्य से पूर्व विधायक कामरेड स्व रामलाल सिंह के पैतृक आवास, अखलासपुर में कराया गया. जहां बडी संख्या में गरीबों, महादलितों, पिछडा एवं अति पिछड़ा समुदाय के लोगों को आदर पूर्वक भोजन कराया गया. साथ ही छात्र-छात्राओं के बीच कलम, कॉपी आदि वितरित किये गये. मौके पर मिलन सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव का जीवन एक आंदोलन है, जिससे समाज के सबसे वंचित तपके को हक और सम्मान के साथ एक राजनैतिक पहचान मिली है. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अकलू राम, लल्लन यादव, जनार्दन उपाध्याय, सलमान खां, मुन्ना खां, जगनारायण यादव, नेबूलाल बिंद आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

